14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जेइइ मेन-2 : चौथे दिन 668 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 45 रहे अनुपस्थित

Bokaro News : चिकिसिया व नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित सेटरों पर हो रही परीक्षा, दो अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा नौ अप्रैल तक होगी.

बोकारो, इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन)- 2025 के दूसरे सत्र के तहत बोकारो में चौथे दिन सोमवार को भी परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं. दोनों ही निर्धारित केंद्रों पर कुल मिलाकर परीक्षा में कुल 668 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. ये जानकारी एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने दी.

श्री गंगवार ने बताया कि चिकिसिया स्थित अल्फा आइसीटी सेंटर में बने केंद्र में प्रथम पाली में 214 परीक्षार्थी उपस्थित व 17 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 212 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए व 11 अनुपस्थित रहे. इस केन्द्र पर दोनों ही पालियों को मिलाकर उपस्थित कुल 426 परीक्षार्थियों में से चार पीडब्ल्यूडी (शारीरिक रूप से अक्षम) कैंडिडेट शामिल हुए. नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी में बनाये गये सेंटर पर पहली पाली में कुल 128 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि नौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में 114 उपस्थित व आठ अनुपस्थित रहे.

शांतिपूर्ण माहौल में हो रही परीक्षाएं : डॉ. एएस गंगवार

एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया कि प्रशासन, केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों के सहयोग से उक्त दोनों ही केंद्रोंं पर परीक्षाएं पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में चल रही हैं. अभी तक कदाचार या अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है. दो दिन पहले बोकारो बंद के दौरान भी परीक्षाएं सुचारू रूप से चली. 02-09 अप्रैल की अवधि में चल रहे जेइइ मेन- 2 पहले पांच दिन पेपर 1 (बीइ/बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में क्रमशः सुबह नौ बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel