बोकारो, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेइइ मेन) का दूसरा सत्र बुधवार को बोकारो में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ. दो से नौ अप्रैल की अवधि में हो रही इस परीक्षा के पहले दिन बोकारो के दो केंद्रों पर कुल 715 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 37 अनुपस्थित रहे.
कदाचार मुक्त शुरू हुई परीक्षा : डॉ गंगवार
एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त शुरू हुई. डॉ एएस गंगवार ने बताया कि नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी में बनाये गये सेंटर पर पहली पाली में 137 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, सात अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 134 उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे. चिकिसिया (चास) में डॉ. एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आइसीटी सेंटर में बने केंद्र में प्रथम पाली में 221 उपस्थित व 11 अनुपस्थित व दूसरी पाली में 223 उपस्थित व नौ अनुपस्थित रहे.
जीजीपीएस बोकारो में विदाई समारोह आयोजित
बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. चार शिक्षक व एक कर्मचारी को ससम्मान विदाई दी गयी. इसमें गणित शिक्षक वीके मिश्रा, संस्कृत के आत्मानंद सिंह, हिंदी की शिक्षिका ज्योति वेगड़ व अंग्रेजी शिक्षिका उमा शबलौक समेत चालक भृगु रजवार शामिल है. मौके पर प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, उप प्राचार्य सीपी सिंह, सुमन नांगिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है