जैनामोड़, आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में शुक्रवार को जरीडीह प्रखंड के अराजु पंचायत में शुरू हुआ. उद्घाटन एसी मो मुमताज अंसारी, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ प्रणव ऋतुराज, बेरमो विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी, जिप सदस्य सुनीता टुडू, जरीडीह एसआइ संजीव कुमार, मुखिया पिंकू देवी, समाजसेवी पंकज मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. एसी मो मुमताज ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी लाभ लेने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिये स्टॉल लगा कर लोगों से आवेदन लिया गया. वहीं नये राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्रों की स्वीकृति, उसकी त्रुटियों को दूर करने, पेंशन प्राप्त करने में लाभान्वितों को हो रही समस्या का निराकरण किया गया. साथ ही मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड, प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के तौर पर जॉब कार्ड बनाने, जमीन का लगान की रसीद काटने, जाति प्रमाण पत्र वितरण, ई-श्रम पर निबंधन के आवेदन सहित विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया. मौके पर संतोष नायक, आनंद बेसरा, महेंद्र नायक, चीकू मेहता समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

