23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बाेकारो की जागृति भगत की कलाकृति ने यूएसए के लोगों का मोहा मन

Bokaro News : बिहार दिवस-2025 पर न्यूयार्क में लगी जागृति की मिथिला-मधुबनी पेंटिंग, जागृति के घर-परिवार सहित बोकारो में हर्ष का माहौल

सुनील तिवारी, बोकारो, बाेकारो की जागृति भगत की कलाकृति ‘कमल पर बुद्ध’ ने यूएसए के लोगों का मन मोहा लिया. मौका था 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस-2025 का. आयोजन बिहार फाउंडेशन ऑफ यूएसए इटीजेड और बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बीजेएएनए) की ओर से किया गया था. न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में बिहार दिवस समारोह में मिथिला-मधुबनी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके लिए जागृति भगत की पेंटिंग को ना सिर्फ चयनित किया गया, बल्कि सम्मानित भी किया गया. इससे जागृति के घर-परिवार सहित बोकारो में हर्ष का माहौल है. जागृति ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिये मिथिला-मधुबनी पेंटिंग आमंत्रित की गयी थी.

कलाकृति का शीर्षक : ‘बिहार की आध्यात्मिक विरासत-कमल पर बुद्ध’

जागृति की कलाकृति का शीर्षक : ‘बिहार की आध्यात्मिक विरासत-कमल पर बुद्ध’ था. जागृति ने पेंटिंग के माध्यम से यह दिखाया कि बिहार को बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति की भूमि माना जाता है. बिहार को ‘ज्ञान का कमल’ माना जाता है, जो दुनिया भर के साधकों को प्रेरित करता है. मिथिला पेंटिंग ‘बुद्ध के कमल सूत्र’ की गहन शिक्षाओं व ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर बनायी गई है, जो सार्वभौमिक ज्ञान और अंतर्संबंध के विषयों की खोज करती है. मिथिला पेंटिंग की गोदना शैली में जीव-जंतुओं, हाथी, पक्षी व मनुष्यों को शामिल करने वाले संकेंद्रित वृत्तों के माध्यम से दर्शाया गया है.

बीएसएल के पूर्व डीजीएम जेपी भगत व रंजना भगत की पुत्री हैं जागृति

जागृति बोकारो स्टील प्लांट के के पूर्व डीजीएम जेपी भगत व रंजना भगत की पुत्री हैं. जागृति के पति प्रनीत चौधरी एमएनसी-यूएसए में कार्यरत हैं. जागृति ने 10वीं व 12वीं बोर्ड संत जेवियर्स स्कूल-सेक्टर वन से किसा है. ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी व पोस्ट ग्रेजुएशन एमबीए-किट भुवनेश्वर से किया है. जागृति वर्तमान में एबीबी-न्यू जर्सी, यूएसए में कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों ने मिथिला-मधुबनी पेंटिंग की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel