बोकारो, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ. बोकारो जिले में साइंस में लड़कों व कॉमर्स में लड़कियों का दबदबा रहा. साइंस टॉप टेन में नौ लड़कों व कॉमर्स टॉप टेन में आठ लड़कियांं शामिल रही. साइंस में 474 अंक के साथ वीकेएम इंटर कॉलेज चास के जगन्नाथ सिंह चौधरी बोकारो जिले में पहले पायदान पर रहे. कॉमर्स में 445 अंक के साथ रामविलास प्लस टू उवि बेरमो की श्वेता कुमारी जिला टॉपर बनी है.
साइंस में डीजीएसएस इंटर कॉलेज की फूल कुमारी सेकेंड टॉपर
विज्ञान संकाय के बोकारो जिला टॉप टेन में जगन्नाथ चौधरी वीकेएम इंटर कॉलेज चास-474, फूल कुमारी डीजीएसएस इंटर कॉलेज बोकारो 470, रौशन कुमार डीजीएसएस इंटर कॉलेज बोकारो-462, दीप मित्रा वीकेएम इंटर कॉलेज चास-462, विमल कु शर्मा वीकेएम इंटर कॉलेज चास-462, शुभम कुमार डीएमएम इंटर कॉलेज नावाडीह-461, सूरज कुमार सिंह वीकेएम इंटर कॉलेज चास-459, रूमा कुमारी प्लस टू उवि पाथुरिया बोकारो-459, भाग्य श्री प्लस टू उवि पाथुरिया बोकारो-458 आदि शामिल हैं.
काॅमर्स में वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास के ओम प्रकाश डे सेकेंड टॉपर
काॅमर्स के जिला टॉप टेन में श्वेता कुमारी रामविलास प्लस टू उवि बेरमो-445, ओम प्रकाश डे वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास-438, रानी कुमारी डीएमएम इंटर कॉलेज नावाडीह-438, नैंसी कुमारी एमएम इंटर कॉलेज बिजुलिया-437, पोरैनी हेंब्रम केजीबीवी जरीडीह-435, स्नेहा कुमारी डीएमएम इंटर कॉलेज नावाडीह-434, सुमन पांडेय आरवीएस इंटर कॉलेज चास-433, सत्यम कुमार एसएल आर्या इंटरकॉलेज तुपकाडीह-432, श्रुति कु. केशरी रामविलास प्लस टू उवि बेरमो-431 आदि शामिल है.
कृषि पदाधिकारी बनना चाहता है जगन्नाथ
चास, चास प्रखंड के केलिया डाबर गांव निवासी किसान राम शंकर सिंह चौधरी के पुत्र जगन्नाथ सिंह चौधरी ने बेहतर प्रदर्शन कर महाविद्यालय, समाज और जिला का नाम रोशन किया. टॉपर जगन्नाथ ने कहा कि उसके पिता किसान हैं और मिट्टी से लड़कर फसल उगाते हैं. उनका सामना था कि मेरा बेटा मेहनत कर आगे बढ़े और सभी किसानों का नाम रोशन करे. कहा आगे पूरी मेहनत कर पढ़ाई करेंगे और कृषि विभाग का बड़ा पदाधिकारी बन ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मदद कर आगे उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे. कहा प्लानिंग और समय का सदुपयोग कर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलता है.बेहतर परिणाम के लिए लगातार पढ़ाई करना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है