कसमार, कसमार स्थित पीएमश्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत शनिवार को अंतर सदन गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें विद्यालय के सभी चार सदनों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली में सुजाता कुमारी, सुशीला कुमारी व रिशु कुमार शामिल थीे. संचालन-धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार व डॉ अवनीश कुमार ने किया.
ये रहे विजेता
निर्णायक मंडली की ओर से घोषित परिणाम में सीनियर खंड में दामोदर सदन की विद्या कुमारी ने प्रथम, कोयल सदन की प्रीति कुमारी एवं गायत्री कुमारी ने द्वितीय एवं शंख तथा स्वर्णरेखा सदन की लक्ष्मी कुमारी एवं देवंती कुमारी ने संयुक्त तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर खंड में स्वर्णरेखा सदन के तन्मय और राहुल की टीम ने प्रथम, कोयल सदन के आशीष और सौरव की टीम ने द्वितीय, एवं दामोदर सदन की वीणा कुमारी एवं कुमारी श्रेया की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा ने अंतर सदन प्रतियोगिता के महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया.ये थे मौजूद
मौके पर प्राचार्य फारूक अंसारी, वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, महाकांत झा, तुलसी कपरदार शिक्षक अशोक कुमार रजवार, सुभय कुमार चक्रवर्ती, परमेश्वर बेसरा, सीमा कुमारी, नीलिमा बान सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, खुर्शीद रजा, रिशु कुमार, रितेश कुमार महथा, नितेश कुमार प्रजापति, मेहताब खातून, दिनेश कुमार महतो आदि मौजूद थी.पीएम श्री पंचानन राजबाला स्कूल के बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
बोकारो, झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो के निर्देश पर शनिवार को पीएम श्री पंचानन राजबाला स्कूल सतनपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सेवादास हेंब्रम की देखरेख में स्वास्थ्य कर्मी आशुतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार व मिथुन महतो ने कक्षा एक से 12वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप, हाइट, वजन और पल्स रेट की जांच की गयी. मौके पर पवन तिवारी, मिथलेश झा, राधेश्याम, रीना, यशोदा, मनीषा, विनीता, शारदा प्रसाद, राजू साहू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

