बोकारो, मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा बोकारो जिला की ओर से सोमवार को सेक्टर एक स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि मोदी युग में भारत वैश्विक मंच पर मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है. पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, कोरोना काल में भारत निर्मित वैक्सीन, गरीबों को मुफ्त अनाज, गैस, आवास और इलाज जैसी योजनाएं सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं.
देश ने बड़ी प्रगति की है : रवींद्र पांडेय
गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि 11 वर्षों में देश ने गरीब कल्याण, सुशासन और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है. कार्यक्रम का संचालन अनिल स्वर्णकार और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया.
नौ जुलाई तक होंगे कार्यक्रम
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर नौ जून से नौ जुलाई तक जिला से बूथ तक कार्यक्रम आयोजित होगा. इसकी सफलता के लिए अनिल स्वर्णकार को संयोजक और मुकेश राय, धीरज झा व अर्चना सिंह को सह संयोजक मनोनीत किया गया. मौके पर रोहित लाल सिंह, मुकेश राय धीरज झा, अर्जुन सिंह, देवेंद्र प्रजापति, ईश्वर प्रजापति दिलीप श्रीवास्तव, मंटू राय, बिनोद गोराई, गिरजा देवी, अर्चना सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मण नायक, शंकर रजक, संजय सिन्हा, अनिल सिंह, विनोद कुमार, श्याम गुप्ता, जयप्रकाश तापड़िया, माथुर मंडल, ऋषभ राय, मनोज सिंह, हरीशचंद्र सिंह, अशोक कुमार पप्पू, विशाल गौतम, पन्ना लाल व अन्य मौजूद थे.
सीट नहीं मिलने पर नाराज हुए नेता जी
भाजपा को आमतौर अनुशासन में रहने वाला दल माना जाता है. लेकिन, बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर अनुशासन तार-तार होता दिखा. दरअसल भाजपा के वरीय नेता कृष्ण कुमार मुन्ना कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वरीयता के अनुसार वो खुद को मंच पर स्थान देने की उम्मीद थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने कहा कि वरीयता क्रम का कोई हिसाब किताब ही पार्टी में नहीं रहा. श्री मुन्ना इतना कहकर कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने लगे, इसी बीच किसी ने कहा कि उन्हें जाने दीजिए. यह सुनकर श्री मुन्ना का गुस्सा और बढ़ गया. मामला को बढ़ता देख पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सामने आए. मान मनौवल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है