20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित : डॉ करूणामय

Bokaro News : बोकारो जनरल अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में सोमवार को कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजीएच प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, सीएमओ डॉ आनंद कुमार, सीएमओ डॉ अनिन्दो मंडल, डॉ इंद्रनील चौधरी, डॉ कीर्ति अनिमा केरकेट्टा, नर्सिंग स्कूल प्राचार्या नीलिमा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. डॉ करुणामय ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सर्वाइकल कैंसर के खतरे को प्रभावी रूप से कम करने में मदद करता है. इससे कैंसर से बचाव संभव है. इलाज से बेहतर रोकथाम है. समय रहते रोकथाम की रणनीतियों को अपनाना भविष्य में बड़ी बीमारियों से बचने के लिए सबसे प्रभावी तरीका है. डॉ केरकेट्टा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर को बहुत हद तक वैक्सीनेशन द्वारा रोका जा सकता है. नौ से 14 वर्ष की आयु में दो डोज व 15 से 45 वर्ष के बीच तीन डोज की जरूरत होती है. डॉ शमा परवीन, डॉ फरहत मजहरी, डॉ कविता ने जागरूकता फैलाने के बारे में जानकारी दी. सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए पैप स्मीयर परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. ताकि कैंसर को शुरुआती स्टेज में पहचाना जा सके. समय पर इलाज किया जा सके. मौके पर डॉ जीके सिंह, डॉ सीमा दास सहित दर्जनों चिकित्सक शामिल हुए. कार्यक्रम में क्विज, स्लोगन लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता हुआ. नर्सिंग छात्राएं, डॉक्टर, नर्सेस व डीएनबी रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel