बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अजयनाथ झा ने आमजनों से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 46 लोगों की क्रमवार समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई हुई. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन हुआ. जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम चास, जिला आपूर्ति, भूमि पर कब्जा, राजस्व, लीड बैंक मैनेजर, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
मंगलवार एवं शुक्रवार को लगेगा जनता दरबार
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. आम जन अगर अपनी शिकायत या बात को सीधे उपायुक्त के समक्ष रखना चाहते हैं तो निर्धारित दिनों में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित जनता दरबार में रख सकतें हैं.
रिटायरमेंट पर डीसी ने अपने वाहन से चालक को भेजा घर
बोकारो, लगभग 35 साल तक उपायुक्त का वाहन चलाने वाले चालक सत्येंद्र कुमार मुन्ना शनिवार को रिटायर हुए. रिटायरमेंट के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता ने गाड़ी ड्राइव कर उन्हें घर तक छोड़ा. चालक सत्येंद्र कुमार मुन्ना बोकारो जिला बनने से पहले से ही सेवा में आ गये थे. लगभग 35 वर्ष की सेवाएं देने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हुए. सेवानिवृत्ति पर झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ बोकारो इकाई द्वारा शनिवार को समाहरणालय सभागार में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. चालक की सेवानिवृत्ति पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने सम्मान देने का अलग ही रास्ता चुना. उन्होंने सम्मानित करने के बाद चालक सत्येंद्र कुमार मुन्ना को सम्मान के साथ अपने चार पहिया वाहन में बिठाया और ड्राइवर सीट पर डीसीएलआर चास को बैठाकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है