पिंड्राजोरा, मिर्धा पंचायत के सिजुआ गांव में नवनिर्मित हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गवाई नदी से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 501 युवतियों व महिलाओं ने गवाई नदी से पूजा-अर्चना के साथ कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण में स्थापित किया. गाजे-बाजे के साथ सिजुआ कमेटी व सोलह आना दीगर के ग्रामीणों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया.
अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटी कमेटी
इस दौरान 72 घंटे तक 24 पहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. सिजुआ सोलह आना दीगर व कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हरि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय अखंड हरि नाम संकीर्तन आयोजन किया जायेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में कमेटी जुटी है. मौके पर पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन, उमेश ठाकुर, झामुमो नेता किरण चंद्र मांझी, झामुमो नेता राज किशोर महतो, पूर्व मुखिया शंकर गोराई, समाजसेवी उत्तम बनर्जी, लक्ष्मी कान्त गोराई , निरोधवरन गोराई, घनु गोराई, लालमोहन गोराई, नारायण गोराई, रसराज महतो, परशुराम गोराई, रंजीत मंडल, कृष्ण मंडल उपस्थित थे.
डुमरदा में महायज्ञ सह हरिमंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति के साथ संपन्न
तलगड़िया, बेलूंजा पंचायत के डुमरदा गांव में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण सह हरिमंदिर प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. रमेश शास्त्री, महेश शास्त्री, विधान पंडित, पंडित हराधन दुबे ने श्रद्धालुओं को संकल्प कर पूजा-अर्चना करायी. श्रदालुओं यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. हवन आरती पुष्पांजलि के साथ कमेटी ने भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर हेमंत दुबे अलुवारा बोकारो, धर्मेंद्र गोस्वामी ग्रुप गोमो व गोरांग ग्रुप बांग्ला भक्ति जागरण पुरुलिया द्वारा कथावाचन व भक्ति जागरण किया गया. बिजुलिया, भुरुंगिया, डुमरदा व चिकसिया के कलाकारों ने रासलीला झांकी की प्रस्तुत दी.आयोजन को लेकर यज्ञ संचालन समिति नीचेकुल्ही डुमरदा के अध्यक्ष भीम महतो, सचिव मंगल महतो, कोषाध्यक्ष धनंजय महतो, डाॅ अजय कुमार महतो, तारकेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, दीपक कुमार महतो, एगोप, घनश्याम महतो, महतो, हराधन महतो, राजू मोदी, रथु देशवाली, कबिता कुमारी, सुबल गोप, महादेव देशवाली, राजेंद्र दासवाली, राम प्रसाद देशवाली, लालजी महतो, शकुर महतो, वचन महतो, परमेश्वर महतो, प्रहलाद महतो, प्रेम महतो, भीम महतो व ग्रामीण शामिल थे. समिति द्वारा नियमित चिकित्सा सेवा शिविर की भी व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है