बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट से मई 2025 में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरन और मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) एके झा उपस्थित थे.
मई में चार अधिशासी व 35 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कल्पना ने अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. श्री मिश्रा ने कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी. सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की. सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) कल्पना ने दिया.चिन्मय विद्यालय के डॉ रोशन को मिला सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान
बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच के वरीय शिक्षक डॉ रोशन शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक (सत्र 2024-25) पुरस्कार मिला है. 25 मई को डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नयी दिल्ली में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन नयी दिल्ली ने अतिथियों की उपस्थिति में यह सम्मान दिया. डॉ रोशनको मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विजय कुमार शुक्ला ने तीन श्रेणी कमेमोरेटिव ट्रॉफी, साइटेशन ऑफ एक्सीलेंस व कैश ऑनरेरियम (नगद राशि 10000) पुरस्कार प्रदान किया. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने डॉ रोशन की विशिष्ट उपलब्धि पर हर्ष जताया. कहा कि डॉ रोशन ने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया. चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व अन्य शिक्षको ने शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

