रंजीत कुमार, बोकारो, एक पिता अपने मृत पुत्र को न्याय दिलाने के लिए पिछले 24 दिनों से थाना से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है, पर अब तक इस मामले में निराशा ही उसके हाथ लगी है. मामला बोकारो सेक्टर 2 निवासी देवेंद्र कुमार सिंह और उनके पुत्र स्व विकास की. दरअसल, आठ मई की रात विकास अपने दोस्त के साथ बाइक से चास किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान चास ब्लॉक के समीप सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि उसे चास थाना के पीसीआर 14 नंबर ने धक्का मार दिया. जब वह और उसका दोस्त सड़क पर गिर गये, तो उनको उठाने की जगह पुलिस वाहन पर बैठे पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर भाग निकले. इलाज के अभाव में विकास की मौत हो गयी.
घर का इकलौता चिराग था विकास
विकास घर का इकलौता चिराग था. उसकी कमाई से ही घर का खर्च चल रहा था. घटना के 24 दिन बाद भी किसी भी पुलिस अधिकारी ने पीड़ित पिता देवेंद्र कुमार सिंह की सुधी नहीं ली. न्याय के लिए पीड़ित पिता एसपी बोकारो, डीआइजी कोलांचल व आइजी उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र से मिले, उनको ज्ञापन सौंपा है, पर कुछ नहीं हुआ. इसी बीच सभी पुलिस अधिकारियों का बोकारो से तबादला हो गया. पुनः पीड़ित पिता ने बोकारो के नये एसपी से मामले को लेकर मुलाकात की. प्रभात खबर द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के नये एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की बात कही है.
एफआइआर में पीसीआर का उल्लेख नहीं, जांच रिपोर्ट में ट्रेलर का नंबर
मृतक के पिता देवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार एफआइआर में आज तक पीसीआर वैन 14 का उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि चास थाना में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद उसी थाने से चालक को बेल भी दे दिया गया, पर जांच करने वाले अधिकारी संदीप कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट में पीसीआर वैन का उल्लेख नहीं किया है. उन्होंने घटना ट्रेलर से होना बताया है और मामले में ट्रेलर का नंबर जेएच 09बीई 3803 दर्ज किया है. श्री सिंह के अनुसार रोड एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर पीसीआर वैन का नंबर प्लेट जेएच09एडी – 568…. टूट कर गिरा हुआ था, जिसे आम लोगों ने देखा तथा उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. हालांकि इसका जिक्र जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में नहीं किया है.
मृतक विकास के पिता ने दर्ज करायी है एफआइआर
मृतक विकास के पिता देवेंद्र कुमार सिंह ने चास थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराया है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र विकास उर्फ राजा आठ मई की रात अपने मित्र के यहां शादी में बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में सामने से आ रही पीसीआर वैन संख्या 14 ने बिजली विभाग के चास स्थित कार्यालय के समीप उनके पुत्र विकास को धक्का मार दिया. उन्होंने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि घटना के बाद उनके बेटे को तड़पता छोड़कर पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मी भाग गये. उचित इलाज के अभाव में उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी. उसके साथ बाइक पर आ रहे शुभम को भी गंभीर चोटे आयी हैं, उन्होंने उचित कार्रवाई और मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है