बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ)-जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) अपने कार्यालय को दुरूस्त करें. किसी सुविधा-सेवा को प्राप्त करने के लिए शिक्षक बार-बार कार्यालय का चक्कर काटने के लिए नहीं है, शिक्षकों को उचित सम्मान दें. यह बातें बोकारो डीसी अजयनाथ झा ने कही. बता दें कि मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) व मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए आयोजित जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण की जन सुनवाई हुई. डीसी श्री झा प्रधानाध्यापकों-प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
विद्यालयों में नियमित उपस्थिति करायें दर्ज, दायित्वों का सही से करें निर्वहन
डीसी ने शिक्षकों को भी विद्यालयों में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने व दायित्व का सही से निर्वहन करने को कहा. डीसी ने कैसे विद्यालय के पठन – पाठन में गुणात्मक सुधार हो, बच्चों का समग्र विकास हो, इस दिशा में कार्य करें, डीइओ-डीएसइ को इसे सुनिश्चित करने को कहा. जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण में 36 मामलों पर सुनवाई हुई. उपायुक्त ने इस तरह की जन सुनवाई को निरंतर आयोजित करने की बात कहीं. डीसी श्री झा ने कहा कि जो बातें जन सुनवाई में प्रकाश में आयी हैं, उस पर शत-प्रतिशत कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने जिला परिषद उपाध्यक्ष को विशेष रूप से ऐसे मामलों को देखने और कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने को कहा.किसी को तंग करने के लिए ना करें शिकायत
उपायुक्त ने कहा कि कहीं कोई कमी है, गलत है तो उसकी शिकायत अवश्य करें, उस पर संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा. लेकिन, इसका ध्यान रखना चाहिए कि किसी को तंग करने के लिए शिकायत नहीं होनी चाहिए. सही शिकायत होनी चाहिए, त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में मामलों की सुनवाई की जानकारी दी. बताते चलें कि निजी संस्था की ओर से जिला के 30 विद्यालयों में सामाजिक अंकेक्षण किया गया था. इसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित जन सुनवाई में कुल 154 मामले सामने आएं. वहीं, प्रखंड स्तर पर जन सुनवाई में 118 मामलों का निष्पादन किया गया. शेष 36 मामलों का जिला स्तरीय जन सुनवाई में निष्पादन हुआ. ये थे मौजूदमौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, एडीपीओ उदय कुमार, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, संबंधित संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है