बेरमो प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय, बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, सीसीएल व डीवीसी के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. बैठक में पेयजल आपूर्ति, शिक्षा विभाग और सीसीएल के सीआरएस संबंधित मामलों में हो रही शिकायतों के निदान पर बात की गयी. डीएमएफटी फंड से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन, पानी टंकी एवं पंचायत क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था, जरूरतमंदों के बीच जल्द कंबल वितरण, बुजुर्गों का आधार कार्ड बनाने व संशोधित करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रमुख ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सभी की भागीदारी जरूरी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी पंचायतों को कंबल वितरण किया जायेगा. बीडीओ कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सीओ ने पेयजलापूर्ति तथा सीसीएल बीएंडके व कथारा प्रबंधन को जर्जर पुल तथा अन्य योजनाओं के कार्य में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया सीमा महतो, अमित कुमार घांसी, अनिता देवी, रंजू कुमारी, बेबी देवी, सोनामति देवी, बैजू कुमार, अरूणा कुमारी, मिथिलेश कुमार पांडेय, सुबोध कुमार प्रजापति, डॉ सुजाता मुखर्जी, भावेश मिश्रा, भैरव महतो, सुजिता कुमारी, उमा कुमारी, विनिता कुमारी, नरेश यादव, आनंद प्रसाद, किशुन मुंडा, निकिता कुमारी, किशुन मुंडा, घनश्याम रजक सहित सभी प्रखंड व पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

