यूथ कांग्रेस के बेरमो विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में फुसरो सिंहनगर निवासी विशाल सिंह ने जीत हासिल की है. उन्हें 1854 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत मंडल को 1188 मत मिले. श्री सिंह के आवास में समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी और आतिशबाजी की. बृज बिहारी पांडेय, जितेंद्र सिंह, जवाहर लाल यादव, मधुसूदन प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, राम दिनेश सिंह, सुरेश कुमार, योगेंद्र यादव, प्रशांत सिंह, पप्पू सिंह, दयाशंकर सिंह, तूफानी सिंह, विजय सिंह, अशोक सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

