पूर्णिया. अगले तीन दिनों तक धमदाहा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेगी. पूर्णिया विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज यानी 25 दिसंबर से आगामी 27 दिसंबर तक धमदाहा ग्रिड से निकलने वाली 33 केभी मीरगंज लाइन सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी, जिससे धमदाहा प्रखंड अंतर्गत पूरे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

