20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : योजनाओं की धीमी गति पर डीएओ व डीएचओ से मांगा स्पष्टीकरण

Bokaro News : समाहरणालय सभाकक्ष में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की, दिये कई दिशा निर्देश

बोकारो, समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार को हुई. सात घंटे से अधिक चले बैठक में बोकारो डीसी विजया जाधव ने कृषि विभाग के समीक्षा क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर आवेदन सृजन में रूचि नहीं दिखाने व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को प्रेरित नहीं करने, योजना के लिए किसानों का निबंधन नहीं करने को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी शाहिद से मामले में स्पष्टीकरण मांगा. जिला के 86 हजार किसानों के बीच 52,741 किसानों को ही केसीसी कार्ड बनाया गया है. डीसी ने इस कार्य में एटीएम-बीटीएम को लगाते हुए 15 अप्रैल तक जिले के सभी किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया. वहीं, विभाग की ओर से संचालित किसान समृद्धि योजना व खरीफ फसल योजना में लक्ष्य के अनुरूप जिले का प्रदर्शन कम था. इनमें सुधार का निर्देश दिया.

पशुपालन विभाग की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना के तहत पशुपालकों को वितरण की समीक्षा की. इस क्रम में वितरण की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. डीसी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी (डीएचओ) को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं, सभी बीडीओ को लाभुकों – वेंडर से समन्वय स्थापित कर वितरण सुनिश्चित करने को कहा. वेंडर द्वारा उपलब्ध पशुओं की प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच कर ही स्वास्थ्य होने पर लाभुकों के बीच वितरण करें. डायल 1962 व चलंत पशु चिकित्सालय, जिले में पदस्थापित चिकित्सकों का संपर्क नंबर व्याप्क प्रचार-प्रसार करने को कहा.

आहर्ता नहीं रखने वाले लोगों का राशन कार्ड से नाम सत्यापन के बाद हटाने का निर्देश

आपूर्ति विभाग की समीक्षा क्रम में आहर्ता नहीं रखने वाले लोगों का राशन कार्ड से नाम सत्यापन के बाद हटाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. डीसी ने सभी विपणन पदाधिकारी (एमओ), बीडीओ-सीओ को इस दिशा में कार्य करने को कहा. डीसी ने ससमय पर राशन का उठाव गोदाम से नहीं करने वाले डीलर व कार्डधारियों के बीच ससमय राशन नहीं वितरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.

धान विक्रय ई-उपार्जन पोर्टल में किसानों का निबंधन कम होने पर नाराजगी जताई

डीसी श्रीमती जाधव ने धान विक्रय ई-उपार्जन पोर्टल में किसानों का निबंधन कम होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अभियान चलाकर किसानों का निबंधन करने-धान क्रय करने के कार्य को गति देने, लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा. वहीं, राइस मिलों को लंबित सीएमआर को 31 मार्च तक पूरा करने को कहा.

लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार करें रणनीति

डीसी ने बीडीओ-सीओ को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यों के निगरानी, अपने स्तर से नियमित समीक्षा बैठक कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार कर कार्य को कहा. बैठक में सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel