14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: सार्वजनिक खरीद नीति का पालन करें उद्यमी : हर्ष निगम

Bokaro News: बीएसएल में दो दिवसीय विक्रेता विकास सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन, 10 सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी उपक्रम व 58 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों ने लगाया स्टॉल, 150 से ज्यादा एमएसएमइ उद्यमी तकनीकी सत्र में शामिल

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट व भारत सरकार, एमएसएमइ मंत्रालय के झारखंड राज्य स्थित एमएसएमइ विकास कार्यालय रांची के संयुक्त तत्वावधान में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास सह औद्योगिक प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि बीएसएल के हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) व प्रकाश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) उपस्थित थे. हर्ष निगम ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से सूक्ष्म व लघु उद्यमी अवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे. उन्होंने सभी से पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का पालन करने का आग्रह किया. प्रकाश कुमार ने एमएसएमइ डीएफओ रांची को बधाई दी. इससे पहले बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में सुरेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक, एमएसएमइ विकास कार्यालय, रांची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. ए भट्टाचार्जी, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), ओएनजीसी बोकारो, मयंक कुमार सीनियर ऑफिसर, गेल बोकारो, एसके गुप्ता जीएम (कॉन्ट्रैक्ट्स), मेकॉन लिमिटेड, रांची, अंकित रावल, उप प्रबंधक, सीएमपीडीआई, रांची आदि ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने विभाग के प्रोक्योरमेंट प्रोसेस एवं वेंडर रजिस्ट्रेशन से अवगत कराया.

तकनीकी सत्र में बीएसएल, ओएनजीसी, गेल, मेकॉन के अधिकारी हुए शामिल

कार्यक्रम के दौरान आयोजित क्रेता-विक्रेता मिलन सत्र व तकनीकी सत्र में सेल-बीएसएल, ओएनजीसी-बोकारो, गेल-रांची व मेकॉन लिमिटेड, रांची के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा क्रय किये जाने वाले उत्पादों का पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत क्रय प्रक्रिया की जानकारी दी. आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य के रूप में बीएसएल के सामग्री प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, राजीव गौतम, पीके ठाकुर, धनञ्जय कुमार व प्रबंधक मनोज मंडल की सराहनीय भूमिका थी.

एमएसएमइ के लिए उपलब्ध विकास योजनाओं की दी गयी जानकारी

प्रेमा जुली होरो, मैनेजर सिडबी व सर्वोत्तम, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ने एमएसएमइ के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. जिला उद्योग केंद्र बोकारो से आये अधिकारी ने झारखंड सरकार की ओर से एमएसएमइ के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. एमएस भुये, मास्टर ऑफ क्राफ्टस्मैन, आईडीटीआर, जमशेदपुर व मासूम हैदर, असिस्टेन्ट टेकनिकल ऑफिसर, सीपेट रांची ने भी अपने विभाग की ओर से एमएसएमइ के लिए उपलब्ध विकास योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी.

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

विक्रेता विकास कार्यक्रम – 2024 सह औद्योगिक प्रदर्शनी में 10 सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी उपक्रम व लगभग 58 सूक्ष्म एवं लघु उद्यम इकाइयों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. लगभग 150 से ज्यादा एमएसएमइ उद्यमियों ने तकनीकी सत्र में भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. एमएसएमइ विकास कार्यालय, रांची के गौरव, सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक ने सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों व सभी स्टॉलधारकों व विशेष रूप से बीएसएल का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बड़े उद्योगों व छोटे उद्योगों को एक-दूसरे के सामने लाना व उनके बीच समन्वय स्थापित करना था. कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) व तनु प्रिया, प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) के द्वारा किया गया. कार्यक्रम सुरेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel