पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने की. पदाधिकारियों ने शिक्षकों को विद्यालय-एमडीएम संचालन, अनुशासन, आचरण सहित बच्चों के समसामयिक व गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए कई टिप्स दिये. अंचल अधिकारी अशोक राम व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास ने बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने का निर्देश दिया.
इन विषयों पर की गयी चर्चा
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नया नामांकन, प्रोजेक्ट रेल, एफएलएन व ज्ञान सेतु कार्यक्रम, प्रवास कार्यक्रम, जे गुरुजी एप के माध्यम से शिक्षकों का प्रशिक्षण, शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, प्रोफाइल सुविधा, शिक्षक मॉड्यूल, छात्र मॉड्यूल, विद्यालयवार स्थिति की समीक्षा, बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में बच्चों का खाता, आवेदन जमा एवं लंबित फार्म की स्थिति परियोजना प्रभाव, मिशन जीवन के लिए ई.सी.ओ. क्लब, शवप कार्यक्रम संचालन की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति प्रतिवेदन, मध्याह्न भोजन करने के लिए दरी की व्यवस्था, पेयजल, एसएमएस, मेनू के अनुसार भोजन, विद्यालय में शौचालय, पेयजल, बैंच-डेस्क, सफाई, पंखा तथा अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया.
ये थे मौजूद, मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र के एकाउंटेंट, बीआरपी, सीआरपी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.एमडीएम मॉनिटरिंग सह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को एमडीएम मॉनिटरिंग सह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार महतो ने की. जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखने के साथ कई निर्णय लिया गया. बताया गया कि प्रथम तिमाही का चावल नहीं प्राप्त हो सका है. जिसे जिला को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि वर्तमान में सभी विद्यालय में चावल है व नियमित रूप से एमडीएम संचालित किया जा रहा है. कहा गया कि कूकिंग कॉस्ट अथवा पूरक पोषण की राशि अप्राप्त है, जिसे जिला कार्यालय को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया. मध्याह्न योजना मद में कार्यालय को नव प्राथमिक विद्यालयों के लिए तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालयों और मध्य विद्यालयों के लिए राशि प्राप्त हुई है. जिसे खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है. कहा गया कि जिन विद्यालय के रसोइयों का हेल्थ कार्ड अब तक बन पाया है, वैसे विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द हेल्थ कार्ड बनाया जाए. पूर्व से ही बच्चों के भोजन के लिए शेड निर्माण के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित किया गया है, किंतु अब तक शेड नही बनने पर नाराजगी जतायी गयी. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिमा दास सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है