बोकारो, विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आंदोलन से जुड़े मामले में लगातार केस दर्ज हो रहे है. तीन अप्रैल से आठ अप्रैल तक 10 मामले दर्ज किये गये है. सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने बीएस सिटी थाना में बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (कांड संख्या 70/25) करायी है. प्राथमिकी में श्वेता सिंह के साथ समर्थक मनीष कुमार सिंह, राजीव गुप्ता सहित अन्य को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी में तीन अप्रैल को मेरे साथ दुर्व्यवहार व मेरे अंगरक्षकों के साथ धक्का-मुक्की के अलावा मेरी गाड़ी का नंबर प्लेट व एमएलए डुमरी लिखा नेम प्लेट तोड़ने व जान-माल की क्षति पहुंचाने की नियत से हमला करने का जिक्र किया है. प्राथमिकी धारा 131/ 191/ 190/ 126 (2)/115 (2)/324 (2) के तहत दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में डुमरी विधायक जयराम महतो ने लिखा है कि तीन अप्रैल को झारखंड विधानसभा में पुस्तकालय समिति व खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रांची गये थे. रांची में ही सूचना मिली कि सेल बोकारो में प्रदर्शन कर रहे विस्थापित युवाओं पर सीआइएसएफ की ओर से लाठीचार्ज की गयी है. इसमें कई विस्थापित युवा घायल हैं. एक युवक प्रेम प्रसाद की मौत भी हो गयी है. सूचना मिलते ही बोकारो पहुंचा. मृतक के परिजनों से बीजीएच (बोकारो जनरल अस्पताल) में मिला.
जनप्रतिनिधि का आचरण शर्मनाक व निंदनीय
श्री महतो ने कहा कि इसके बाद एडीएम बिल्डिंग के समीप सड़क पर धरने में बैठे विस्थापितों से मिलने लगभग शाम 6.45 बजे गया. वहां बोकारो विधायक अपने समर्थकों के साथ पहले से मौजूद थीं. वहां मेरे पहुंचते ही विधायक श्वेता सिंह व उनके समर्थकों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि मैं बोकारो का विधायक नहीं हूं. हमला करते हुए वे कह रहे थे कि यहां से निकलो, नहीं तो जान से मार देंगे. मेरी गाड़ी पर भी हमला किया गया. नंबर प्लेट व एमएलए डुमरी लिखा हुआ नेम प्लेट भी तोड़ दिया गया. एक जनप्रतिनिधि का आचरण शर्मनाक व निंदनीय है.विधायक बाद में, पहले पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष हूं
जयराम महतो ने कहा कि मैं विधायक बाद में हूं, पहले पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष हूं. चाहता, तो घटनास्थल पर इसका जवाब दे सकता था. झारखंड में किसी की ताकत नहीं है कि मुझे कहीं जाने से रोक सके, लेकिन मैंने संयम बरतते हुए मामले को बढ़ने नहीं दिया. चूंकि अभी विषय एक झारखंडी विस्थापित युवा की निर्मम मौत व कई घायल विस्थापितों का था. जो मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण था. मेरा आग्रह होगा कि मीडिया वालों के मोबाइल व कैमरे में शर्मनाक घटना का वीडियो उपलब्ध होगा. आपके स्तर पर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वीडियो फुटेज भी उपलब्ध करवा सकता हूं. एफआइआर दर्ज करते हुए दोषियों पर कानून समस्त कार्रवाई करें. मृतक प्रेम प्रसाद व अन्य इलाजरत लोगों की अच्छी इलाज के लिए व पीड़ित परिवारों को ढांढस बांधने व प्रेम महतो का दाह संस्कार में व्यस्त रहने से आवेदन देने में विलंब हुआ.बोकारो कोर्ट पहुंचे जयराम महतो, केस धनबाद ट्रांसफर
बोकारो, डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो बुधवार को बोकारो न्यायालय केस संख्या एसटी 421/24 में उपस्थित हुए. केस बुधवार को चार्ज पर था. केस की सुनवाई के बाद आगे के ट्रायल के लिए केस को स्पेशल कोर्ट धनबाद भेज दिया गया. जयराम की ओर से अधिवक्ता सोमनाथ शेखर ने बहस की. फिलहाल केस एडीजे दो में लंबित था. मामला 27 नवंबर 2023 का है. सियालजोरी थाना क्षेत्र के वेदांता प्लांट में 27 नवंबर 2023 को मजदूर आंदोलन चल रहा था. श्री महतो मजदूरों के समर्थन में शामिल हुए थे. आंदोलन स्थल पर झड़प हुई थी. इसमें जयराम महतो का नाम शामिल किया गया था. इस वजह से श्री महतो पर सियालजोरी थाना में कांड संख्या 118/23 दर्ज हुआ था.ओछी राजनीति को दर्शाता है एफआइआर : श्वेता सिंह
बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में भाग लेने आयी हूं. पत्रकारों से जानकारी प्राप्त हुई कि डुमरी के विधायक जयराम महतो ने बीएस सिटी थाना में मेरे ऊपर एफआइआर दर्ज करायी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपनी मांगों को लेकर विस्थापित आंदोलनरत थे. उसी क्रम में एक विस्थापित प्रेम कुमार महतो की मौत हुई थी. यह खबर सुनकर पहुंची थी. विस्थापितों के आंदोलन में साथ थी. आंदोलनस्थल पर मैंने उनसे आग्रह किया था कि आपकी जब जरूरत होगी, तो आपको बुलाऊंगी, लेकिन उसके बाद भी इनके द्वारा किया गया कृत्य ओछी राजनीति को दर्शाता है. अगर जयराम को मुझ पर एफआइआर करने से खुशी होती हैं. उनके अहंकार को संतुष्टि मिलती है, तो जरूर ऐसा कार्य करते रहे. मैं पूरी मजबूती से विस्थापित हितों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. विस्थापितों के न्याय मिलने तक मेरा यह प्रयास जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

