15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कैलाश हाउसिंग कॉलोनी में 17 साल बाद भी नहीं बनी नाली

Bokaro News : प्रभात खबर पाठक संवाद में चीराचास के कैलाश हाउसिंग कॉलोनी के लोग हुए शामिल, गिनायीं अपनी समस्याएं

चास, चीराचास क्षेत्र में कई कॉलोनियां डेढ़ से दो दशक पूर्व बसनी शुरू हो गयी थी. उस समय चास नगर परिषद हुआ करता था. आज चास क्षेत्र नगर निगम बन गया है, लेकिन लोगों की समस्या का त्वरित समाधान नहीं हो रहा. चीराचास क्षेत्र के वार्ड सात स्थित कैलाश हाउसिंग कॉलोनी भी लगभग 17 वर्ष पूर्व बननी शुरू हुई और लोग बसने लगे थे. इतने वर्ष के बाद भी लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है. प्रभात खबर ने शनिवार को कैलाश हाउसिंग कॉलोनी परिसर में पाठक संवाद का आयोजन किया. इसमें शामिल लोगाें ने नाली, सड़क, पानी व बिजली सहित कई अन्य समस्याओं के बारे में बताया.

निगम में आवेदन देने पर पदाधिकारी आते हैं व नापी करते हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ

कॉलोनी निवासी उदय शर्मा, एन पांडेय, कैप्टेन मनोज, नंदन मिश्रा, अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि 17 वर्षों में भी कॉलोनी में नाली का निर्माण नहीं किया गया है. 2015 से हमलोग चास नगर निगम कार्यालय में सड़क व नाली निर्माण के लिए आवेदन दे रहे है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. बरसात में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. आवागमन में काफी परेशानी होती है. स्कूली बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल वाहन तक पहुंचाना पड़ता है. बुजुर्गों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. बाउंड्री तोड़कर बारिश के पानी का निकासी करनी पड़ती है .कहा कि जब भी निगम कार्यालय में नाली निर्माण के लिए आवेदन देते है, तो संबंधित पदाधिकारी पहुंचते है और नापी करते है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हुआ. कहा कि कॉलोनी की ज्यादातर गली की सड़क अभी भी कच्ची है.

दो वर्ष पहले बिछी पाइप, लेकिन नहीं मिला सप्लाई पानी

महावीर झा, एच के पंडित, एस एन सिंह, उमेश मंडल, राकेश प्रसाद, अजीत ठाकुर, विजेंद्र कुमार सहित अन्य ने कहा कि कॉलोनी की मुख्य सड़क व कुछ गली में चास जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन दो वर्ष पहले विस्तार की गयी थी. लेकिन अभी तक लोगों को सप्लाई पानी नसीब नहीं हुआ. गर्मी शुरू हो गयी है अब बोरिंग सूख जायेगा और कॉलोनी में जल संकट उत्पन्न होगा. निगम प्रशासन जल्द से जल्द छूटे हुए गली में पाइपलाइन विस्तार करे ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो.

गैस पाइपलाइन बिछाने की मांग

कल्याणी मिश्रा, पूनम सिंह, ज्योति देवी, मंजू पांडेय, सुजाता देवी, निशा नायक, रीना श्रीवास्तव व रिंकू शर्मा सहित अन्य ने कहा कि चीराचास क्षेत्र की कई कॉलोनी में गैस पाइपलाइन का विस्तार हो चुका है, लेकिन कैलाश हाउसिंग कॉलोनी में अभी तक नहीं बिछा है. महिलाओं ने गैस पाइपलाइन बिछाने की मांग की. कहा कि कॉलोनी की बहुत स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है. बिजली पोल पर सोलर लाइट लगायी जाये. बिजली विभाग सभी जर्जर तार और पोल को बदलकर कवर्ड वायर लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel