11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro : डीपीएस बोकारो का अभिनीत करेगा ग्लोबल हनोई ओपन मैथ्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व

दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के दसवीं कक्षा के छात्र अभिनीत शरण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे वैश्विक हनोई ओपन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (एचओएमसी) 2021-22 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अभिनीत ने इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर 5 वां रैंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की.

Bokaro News दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के दसवीं कक्षा के छात्र अभिनीत शरण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे वैश्विक हनोई ओपन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (एचओएमसी) 2021-22 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अभिनीत ने इस प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर 5 वां रैंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है. अभिनीत भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर ग्रुप में शीर्ष छह विद्यार्थियों में शामिल हैं.

गणितीय प्रतिभा की पहचान करना है उद्देश्य

एचओएमसी का आयोजन मेकैडेमिया एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा जूनियर (कक्षा 7 और 8) और सीनियर (कक्षा 9 और 10) के लिए किया जाता है. जिसका उद्देश्य गणितीय प्रतिभा की पहचान करना और उसे प्रोत्साहित करना है. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार ने अभिनीत को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी है. जहां उन्होंने कहा यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. जिसपर हमें गर्व करना चाहिए. इस तरह की प्रतियोगिता में हर बच्चे को शामिल होना चाहिए. ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ पहचान भी दिलाती है.

ऐसे हुआ अभिनीत का चयन

एचओएमसी के पहले दौर में देश भर से 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था. कोविड प्रतिबंधों के कारण प्रतियोगिता को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया था. दूसरे दौर के लिए पूरे भारत से केवल 250 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. शीर्ष 250 विद्यार्थियों में से 25 विद्यार्थियों को अगले दौर के लिए चुना गया और केवल 6 विद्यार्थियों ने अंतिम दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है.

बीते साल भी डीपीएस ने दर्ज की थी उपस्थिति

इससे पहले इसी स्कूल के क्लास आठ के छात्र उत्कर्ष राज ने ग्लोबल हनोई ओपन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता (एचओएमसी) 2020-21 में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीते साल की इस प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो के छह स्टूडेंट्स शामिल थे. जिसमें से एक उत्कर्ष भी था. उस समय शीर्ष 500 छात्र-छात्राओं में से 50 विद्यार्थियों को अंतिम दौर के लिए चयनित किया गया था, जिसमें डीपीएस बोकारो के छह विद्यार्थी शामिल थे. उनमें से उत्कर्ष राज ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर वैश्विक स्तर पर आयोजित होनेवाले इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें