बोकारो, बीएसएल में जारी स्वच्छता पखवारा के तहत शनिवार को सिटी पार्क-पिकनिक एरिया में प्लॉगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि स्वच्छता पखवारा का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, स्वच्छता की संस्कृति विकसित करना और जन सहभागिता से इस मुहिम को आगे ले जाना है. कार्यक्रम में शामिल अन्य अधिकारियों ने भी स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सभी को इस अभियान से जुड़कर इसे सार्थक बनाने का आह्वान किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, मुख्य महाप्रबंधक, वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
एचआरसीएफ के अमृत पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन
बोकाराे, बीएसएल के एचआरसीएफ विभाग के अमृत उद्यान में आंतरिक संसाधनों से निर्मित ओपन एयर जिम का उद्घाटन शनिवार को निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने किया. इसे विकसित करने में विभागाध्यक्ष केके पांडेय के मार्गदर्शन में एचआरसीएफ के महाप्रबंधक राम निवास, एनके साव, वरीय प्रबंधक अमित रंजन, हर्ष पुंज, ओम कुंजार सिंह, सहायक प्रबंधक उत्पल कुमार, कनीय प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, ओसीटी संजीत कुमार सिंह, भवानी महतो, आलोक मिश्रा व राकेश कुमार का अहम योगदान रहा. मौके पर अधिशासी निदेशक व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गयी विदाई
बोकारो, बीएसएल से मार्च में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शनिवार को विदाई समारोह हुआ. मार्च में छह अधिशासी व 37 अनाधिशासी कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी इंचार्ज डॉ बीबी करुणामय विशिष्ट अतिथि थे. उन्होंने कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किये. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने अंतिम निपटारा व मैत्री भवन की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

