बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को बोकारो एयरपोर्ट परिसर में चल रहे साफ-सफाई व झाड़ी कटाई कार्य का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि व बीएसएल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. डीसी श्री झा ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूरे किये जाएं, ताकि एयरपोर्ट परिसर का वातावरण स्वच्छ, सुरक्षित व व्यवस्थित रह सके. उन्होंने अधिकारियों को टीम बनाकर कार्य की गति बढ़ाने व नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में साफ-सफाई की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
इधर, डीसी ने समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का भी निरीक्षण किया. डीसी ने डीएमएफटी कक्ष, नजारत शाखा, पंचायती राज शाखा व समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. अचानक हुए निरीक्षण से कार्यालयों में हलचल मच गई. उपायुक्त ने प्रत्येक शाखा में कर्मियों व पदाधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि समय पालन व नियमित उपस्थिति कार्य कुशलता की पहली आवश्यकता है. डीसी ने फाइल प्रबंधन की व्यवस्था को परखा. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी फाइलों को सही ढंग से लाल कपड़े में लपेटकर उचित मार्किंग के साथ व्यवस्थित रूप से रखा जाये. सुसंगठित फाइल प्रणाली न सिर्फ पारदर्शिता सुनिश्चित करती है, बल्कि कार्यों की गति भी बढ़ाती है.साफ-सफाई की स्थिति पर जताया असंतोष
कुछ शाखाओं की साफ-सफाई की स्थिति पर डीसी ने असंतोष जाहिर किया. संबंधित शाखाओं को नियमित सफाई सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने कहा कि स्वच्छ व अनुशासित वातावरण से ही कर्मचारियों का मनोबल व कार्यकुशलता बढ़ती है. सभी शाखाएं निर्धारित मानकों का पालन करें. कार्यालय को बेहतर कार्य संस्कृति का मॉडल बनाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

