चास, स्वामी सहजानंद डिग्री व इंटर कॉलेज चास में गुरुवार को सचिव, प्राचार्य व शिक्षकों की बैठक हुई. डिग्री कॉलेज के नवनियुक्त सचिव लालमोहन शर्मा महाविद्यालय की कई समस्याओं से रूबरू हुए और समाधान पर कार्य करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि कॉलेज संचालन में पहले जो भी गलती हुई है, उसकी पुनरावृति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कॉलेज में शिक्षा का माहौल को बेहतर बनाने में एक-दूसरे का सहयोग कर कार्य करे. एसएस इंटर कॉलेज में बैठक के दौरान कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने कॉलेज के सचिव महावीर सिंह चौधरी को विभिन्न समस्या से अवगत कराया. सचिव श्री चौधरी ने आश्वस्त किया की बहुत जल्द सभी मूलभूत सुविधाएं कॉलेज में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि बोकारो विधायक सह कॉलेज की अध्यक्षा ने सभी सचिवों को कॉलेज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया है. मौके पर आरएम इंटर कॉलेज के सचिव अशोक महथा, एस एस बालिका उच्च विद्यालय के सचिव शक्ति महथा, डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिपिन कुमार, प्रो नवीन महतो, आशुतोष शर्मा, इंटर कॉलेज की प्राचार्या प्रो माया राय, प्रो गोपाल चंद्र गोप, सच्चिदानंद शर्मा, महादेव प्रसाद महथा, शिवनंदन सिंह चौधरी, प्रो प्रभाकर, अशोक, रीता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

