बोकारो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू ने कहा कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस हर संभव संघर्ष को तैयार है. राहुल गांधी की अगुवाई में केंद्र सरकार की मंशा के विरोध में लड़ाई लड़ी जा रही है. जनता भी हमारे साथ है. केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है. बाबा साहेब के बनाये संविधान को बदलना चाहती है. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इसी उद्देश्य के लिए 400 पार का नारा दिया था. भाजपा की मंशा को जनता ने जान लिया. यही कारण है कि भाजपा को खुद से पूर्ण बहुमत नहीं मिला. श्री राजू सोमवार को कांग्रेस की ओर से सेक्टर टू सी मोड़ मैदान में (महात्मा ज्योतिबा फूले प्रतिमा स्थल के निकट) बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित जिलास्तरीय संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे.
प्रदेश प्रभारी श्री राजू ने कहा कि राहुल गांधी के लगातार संघर्ष का ही परिणाम है कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का निर्णय लिया है. इसके लिए हम राहुल गांधी का आभार जताते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य को हम सलाम करते हैं. हमारी मांग है कि निजी संस्थाओं में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाये.संविधान को बदलना चाहती है केंद्र सरकार : केशव महतो कमलेश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया. इसमें हर जाति, धर्म, समुदाय को अधिकार दिये गये हैं. इस संविधान को भाजपा बदलना चाहती है. कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस हर लड़ाई को तैयार है. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए जो भी आंदोलन करना पड़ेगा, वह कांग्रेस करेगी. पूर्व विधायक जय प्रकाश पटेल ने कहा कि संविधान की मूल भावना के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. केंद्र की भाजपा सरकार अपना एजेंडा चलाना चाहती है.सेना पर टिप्पणी करना गलत : राजेश ठाकुर
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सेना पर टिप्पणी करना गलत है. मध्यप्रदेश के एक मंत्री के बयान से देश स्तब्ध है. इस वक्त हमें सेना पर गर्व करना चाहिए. विपक्ष के नेताओं ने भी केंद्र सरकार का साथ दिया था. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि सरकार सोची-समझी चाल से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों का भी हनन सरकार कर रही है. कांग्रेस इसके विरोध में आंदोलन कर रही है.मजदूरों व कामगारों के अधिकारों पर प्रहार कर रही भाजपा सरकार : अनूप सिंह
बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि संविधान के आधार पर ही देश को चलाया जाना चाहिए. भाजपा सरकार मेहनतकश मजदूर और कामगारों के अधिकारों पर लगातार प्रहार कर रही है. मनरेगा योजना को भी कमजोर किया जा रहा है.जनता के अधिकारों का हनन कर रही केंद्र सरकार : श्वेता सिंह
बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि श्रम कानून में बदलाव लाकर मजदूरों के हितों की उपेक्षा हो रही है. जनता के अधिकार का भी सरकार हनन कर रही है. संविधान में दिये गये अधिकारों पर भी सरकार चोट कर रही है. कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा : कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है. चाहे बेरोजगारी हो या महंगाई, कांग्रेस हर मोर्चे पर भाजपा सरकार को घेरेगी.केंद्र सरकार ने देश में विकास के नाम पर जुमलेबाजी की
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सरकार ने देश में विकास के नाम पर जुमलेबाजी की है. आज देश के नागरिक के समक्ष अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने की चुनौती है. देश के आम नागरिक आज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. केंद्र की सरकार आम नागरिकों के अधिकार पर हमला कर रही है, जो भारत के संविधान में उन्हें दिया है. केंद्र सरकार संविधान के विपरीत काम कर रही है. यही कारण है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है. संचालन सुशील कुमार झा ने किया. कार्यक्रम में जवाहरलाल महथा, मृत्यंजय शर्मा, अशोक मिश्रा, गौरव राय, जितेंद्र यादव, बारिक अंसारी, रामाराउत, रीता सिंह, डॉ. इंद्रदेव पासवान सहित दर्जनाें कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है