बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजयनाथ झा ने जिला में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत संचालित जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की जानकारी कार्यपालक अभियंता चास राम प्रवेश राम से ली. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत मल्टी विलेज स्कीम के तहत 18 जलापूर्ति योजना है, जिसमें सात जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति शुरू है, 11 जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है. इसमें दो योजनाओं का संवेदक द्वारा रूचि नहीं लिए जाने के कारण विभाग द्वारा अन्य संवेदक को रिसाइन किया गया है. शेष 09 जलापूर्ति का कार्य प्रगति पर है. उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का कार्यपालक अभियंता चास को निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि ध्यान रखें जलापूर्ति योजना के शुरू नहीं होने के कारण कितने लोग पेयजल सुविधा से वंचित हैं, यह बड़ा मामला है. डीसी ने वैसे संवेदक जिन्होंने पहले काम लिया और बाद में काम करने में रूचि नहीं ले रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटने की बात कही. उन्हें काली सूची में डालने के साथ ही उनके विरूद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता चास ने बताया कि सिंगल विलेज स्कीम के तहत चास में 134 योजनाएं संचालित हैं, जिसमें से 96 पूर्ण हो गयी है. वहां जलापूर्ति हो रही है, शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उपायुक्त ने इसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा हर घर जल योजना की भी प्रगति की जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है