चास, चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने सोमवार को निगम क्षेत्र में साफ- सफाई को लेकर सभी सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर सिटी मिशन मैनेजर, सभी टैक्स कलेक्टर, सफाई सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की. अपर नगर आयुक्त ने सभी वार्डों में सफाई की समीक्षा की. कहा कि सभी वार्डों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व सफाई सुपरवाइजर माॅनसून के पूर्व नाली की सफाई, स्लैब के कारण जाम होने वाली नाली, कलवर्ट, सड़क आदि की सफाई कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें.
सफाई से संबंधित समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश
मंगलवार से सुबह सभी वार्डों में भ्रमण कर सफाई से संबंधित समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश दिया गया है. सिंगारी जोरिया की सफाई कार्य में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र सफाई कार्य पूर्ण करने व गरगा नदी की सफाई का प्लान तैयार करते हुए, माॅनसून के पूर्व सफाई कराने का निर्देश दिया गया. तकनीकी कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर स्लैब, नाली आदि का आंकलन एवं समीक्षा करते हुए निविदा कर आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है