बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से लाइब्रेरी मैदान-05 में दो दिवसीय बसंत मेले का रंगारंग आगाज शनिवार को हुआ. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने मेला का उद्घाटन किया. निदेशक श्री तिवारी ने बसंत मेला को बोकारो का कुंभ बताया. उन्होंने मेले को बोकारो की कला और संस्कृति का ध्वजवाहक बताते हुए मेले के आयोजन पर खुशी जतायी और आयोजक समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया. मेला में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में गीत-संगीत, रॉक बैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हस्तशिल्प, फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोकारो के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुति में होली की मस्ती दिखी. मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगे हैं. इनमें 65 कमर्शियल व 10 फूड स्टॉल शामिल है. विभिन्न विभागों के स्टाॅल पर बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता की झलक दिख रही है.
बसंत व होली की दिखी झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति में बसंत व होली की झलक दिखी. संगीत कला अकादमी के आर्केस्ट्रा में गीत-संगीत पर शहरवासी झूमे. मेला बच्चों के लिए झूला और खाने के शौकीन लोगों के लिए फूड स्टॉल्स लगाये गये है. बोकारो महिला समिति, बीएसएल के वाटर सप्लाई विभाग, बिजली विभाग, जनसंपर्क, अग्निशमन सहित अन्य संस्थानों का स्टॉल लगाया गया है.
लोगों को आकर्षित कर रहा है जनसंपर्क विभाग का स्टॉल
बीएसएल के कोक ओवन व अन्य विभाग मॉडल के माध्यम से अपनी कार्यशैली प्रदर्शित कर रहे है. जनसंपर्क विभाग का स्टॉल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, जहां बीएसएल की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. इस स्टॉल पर लगे सेल्फी प्वांइट पर लोग सेल्फी लेने के लिये कतार में नजर आये.विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी प्रस्तुति
केराली स्पींगडल स्कूल, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली, चिन्मय विद्यालय, सरदार पटेल स्कूल, डीएवी-सेक्टर चार, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस बोकारो, डीएवी सेक्टर छह, संगीत कला अकादमी, एमजीएम, डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर आठ, संत जेवियर्स बोकारो, डीएवी इस्पात विद्यालय टू सी, बोकारो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुति दी.भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण आज
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के पहुंचने के उपलक्ष्य में भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण बसंत मेला में बड़ी एलइडी स्क्रीन पर रविवार को होगा, ताकि मेला आये लोग भी मैच का भी साथ ही साथ आनंद ले सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

