बोकारो, जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल प्रांगण में सोमवार को आदर्श दंपती व सीएचओ सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बेहतर कार्य करनेवाली सीएचओ को प्रमाण पत्र के साथ एक-एक लेपटॉप प्रदान किया गया. सम्मान प्राप्त करनेवाली सीएचओ में चांपी की लक्ष्मी देवी, चांदो की सोनी बेक, अरजुआ की अनुराधा, चिलगड्डा की अंजलीना, घटियाली की अनिता, आरदाकुडी की दिव्या रानी, अंगबाली की अजीबुन निशा, बलरामपुर की चंदना कुमारी शामिल हैं. वहीं समारोह में विभिन्न प्रखंडों के योग्य दंपती को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन दंपतियों को दिया गया. जिन्होंने दो बच्चों के बाद बंध्याकरण या नसबंदी करा ली है. साथ ही दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर रखा है. सम्मान पानेवाले योग्य दंपतियों में जरीडीह प्रखंड की रेखा कुमारी, सरिता देवी, जुगनी देवी, चंदनकियारी प्रखंड की सुचिस्मिता, सरिता देवी, बेरमो प्रखंड की पूनम देवी, छोटी देवी व पूजा देवी, पेटरवार प्रखंड के ममता देवी, आशा देवी, गायत्री देवी, कसमार प्रखंड के सीनता देवी, सरिता देवी, सुषमा देवी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

