बोकारो, बोकारो के चंदनकियारी स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्होंने अपना इस्तीफा झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक शेखर जमुआर को भेजा. पत्र में भाटिया ने पद छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि उनके प्रशिक्षण काल के दौरान कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक अर्जित किया है. कुछ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर राज्य और देश का मान बढ़ाया है. यह उपलब्धियां उनके लिए गौरव का विषय रही हैं.
श्री भाटिया ने कार्यकारी निदेशक से कहा है कि विगत कुछ माह से प्रशिक्षण केंद्र पर कार्य करना अत्यंत मानसिक तनावपूर्ण हो गया है. विशेष रूप से जिला खेल पदाधिकारी बोकारो द्वारा प्रशिक्षण कार्य में निरंतर हस्तक्षेप व प्रशासनिक अड़चनों के कारण कार्य संचालन में असुविधा उत्पन्न हो रही है. इससे ना केवल उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, बल्कि खिलाड़ियों का नियमित प्रशिक्षण कार्य भी बाधित हुआ है. इन प्रतिकूल परिस्थितियों को ध्यान में रख वह स्वयं को इस पद पर कार्य करने में अब सक्षम नहीं पा रहे हैं. इसलिए मुख्य प्रशिक्षक पद से स्वेच्छा से तत्काल प्रभाव से त्याग-पत्र दे रहे हैं.पुन: बोकारो थर्मल एकेडमी ज्वाइन करने की बात कही
आशु भाटिया ने प्रभात खबर को बताया कि मानसिक पीड़ा के कारण उन्हें इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा. हालांकि पत्र के जवाब में अब तक कार्यकारी निदेशक ने कोई कदम नहीं उठाया है. श्री भाटिया ने कहा कि इस्तीफा के बाद अब फिर से बोकारो थर्मल एकेडमी में काम करेंगे और वहां के बच्चों की प्रतिभा निखारेंगे. बताया कि अब तक आठ नेशनल मेडल, 14 स्टेट मेडल व पांच ईस्ट जोन मेडल दिला चुके हैं.आरोप निराधार
इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने कहा कि मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया द्वारा लगाये गये आरोप निराधार हैं. षड्यंत्र के तहत छवि धूमिल करने के लिए यह किया गया है. भाटिया बार-बार मनमाने तरीके से कार्य करते थे. ऐसे में मैं उन्हें सही तरीके से कार्य करने को कहती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

