बोकारो, रामनवमी को लेकर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग व शहर के विभिन्न मार्गों पर काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर जुलूस निकालते हैं. उक्त के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारी वाहनों का परिचालन बंद करने एवं यातायात रूट में परिवर्तन किया गया है. रामनवमी पर्व के दौरान दोपहर एक बजे से रात्रि 10 बजे तक यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर व्यवस्था की गयी है. संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे.
ऐसे होगा परिचालन
पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाले भारी वाहन को जरीडीह टोल के पास रोका जायेगा. पुरुलिया की ओर से आइटीआइ मोड़ की ओर आने, चंदनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन को भवानीपुर साइड के पास, धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन को तेलमच्चो टोल, इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाली भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा. माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा व भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगा.
वहीं बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले चार पहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा. सभी चार पहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा. नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से होते हुए पुलिस लाइन से होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे. चास की ओर से आने वाले तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से बायें पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाइवे से उकरीद मोड़ जायेंगे. सेक्टर-11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गांधी चौक होते हुए जायेंगे. राजेंद्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा. उकरीद मोड़ बैरिकेडिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा. नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

