15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल की सीआरएम-III की सुरक्षा सर्कल टीम को सर्वोच्च सम्मान

Bokaro News : क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स- 2025 में सर्वोच्च श्रेणी ‘पार एक्सीलेंस’ पुरस्कार जीतकर बढ़ाया गौरव, बीएसएल ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. बीएसएल के सीआरएम-III की सुरक्षा सर्कल टीम ‘उज्जीवन’ ने दुबई में आयोजित प्रीमियम नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स – 2025 में सर्वोच्च श्रेणी ‘पार एक्सीलेंस’ पुरस्कार जीता है. यह आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गयी थी. देशभर की अग्रणी संस्थाओं ने 5एस, काइजन, सेफ्टी, क्वालिटी सर्कल, एसएमइडी सहित विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया.

गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचारपूर्ण कार्य, उत्कृष्ट समस्या-समाधान क्षमता

सुरक्षा सर्कल टीम ने गुणवत्ता और सुरक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचारपूर्ण कार्य, उत्कृष्ट समस्या-समाधान क्षमता व प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. टीम के सदस्य राहुल प्रसाद रजक, राहुल कुमार सिंह, सौरभ कुमार दुबे, सुनील कुमार महांता, मनीष कुमार पांडे व शिव शंकर मजूमदार ने अपने समर्पण, तकनीकी दक्षता व सतत सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया. इस उपलब्धि से टीम बीएसएल उत्साहित है.

केस स्टडी, प्रस्तुतियां, सुरक्षा सर्कल तकनीकों से जुड़े ज्ञान परीक्षण आदि

अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचने से पहले टीम का चयन एक कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया. इसमें क्यूसीएफआइ चैप्टर कन्वेंशन में केस स्टडी, प्रस्तुतियां, सुरक्षा सर्कल तकनीकों से जुड़े ज्ञान परीक्षण आदि शामिल थे. चैप्टर कन्वेंशन में स्वर्ण पदक विजेता तीन टीमों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में भी ‘उज्जीवन’ ने प्रथम स्थान हासिल किया. टीम की तैयारी और प्रस्तुति को सशक्त बनाने में बीएसएल के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग व सेफ्टी विभाग ने मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel