26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मई में बीएसल का 1980 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन, सेल में रहा दूसरे पायदान पर

Bokaro News : भिलाई 3267 करोड़ रुपये के साथ पहले व राउरकेला 1960 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर, मई में सेल का कुल कैश कलेक्शन 10425 करोड़ रुपये रहा, बीएसएल में हो रहा रिकाॅर्ड उत्पादन.

सुनील तिवारी, बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को मई 2025 में 1980 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन हुआ है. सेल की इकाइयों में कैश कलेक्शन में बीएसएल दूसरे पायदान पर रहा. भिलाई स्टील प्लांट 3267 करोड़ रुपये के साथ पहले, जबकि राउरकेला प्लांट 1960 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं मई में सेल का कुल कैश कलेक्शन 10425 करोड़ रुपये रहा.

लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस

बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-न्यू (एसएमएस-न्यू) विभाग ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए लगातार 252 हीट की निर्बाध कास्टिंग सीक्वेंस का सफल संचालन कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. पूर्व रिकार्ड 211 हीट्स का था.

आठ दिनों तक कास्टर का निर्बाध संचालन

बीएसएल की तकनीकी दक्षता, परिचालन उत्कृष्टता व टीम वर्क का प्रमाण है प्लांट के विभिन्न विभागों का लगातार रिकार्ड उत्पादन. 26 मई से दो जून के बीच फ्लाइंग टंडिश का नौ बार उपयोग करते हुए लगातार आठ दिनों तक कास्टर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया गया. कुल 1321 स्लैब्स की कास्टिंग की गयी.

मई में हुआ था 30,000 टन स्टील का उत्पादन

इस प्रक्रिया में लगभग 30,000 टन स्टील का उत्पादन हुआ. इस उपलब्धि से टीम बीएसएल उत्साहित थी. इसका असर मई के कैश कलेक्शन पर भी दिखा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के मार्गदर्शन में इसको साकार किया गया. बता दें कि बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में बीएसएल लगातार उत्पादन व उत्पादकता के क्षेत्र में रिकाॅर्ड स्थापित कर रहा है.

भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन होगा : बीके तिवारी

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि रिकाॅर्ड उत्पादन की उपलब्धियां बीएसएल की निरंतर प्रगति, तकनीकी नवाचार व कर्मठ टीम भावना को प्रतिबिंबित करती हैं. मई में उत्पादन के क्षेत्र में बना नया कीर्तिमान न केवल उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम है, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में योगदान का सशक्त उदाहरण है. टीम बीएसएल में क्षमता की कमी नहीं है. टीम वर्क के साथ प्लांट सफलता की ऊंचाई को छू रहा है. भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन होगा.

कर्मियों को इस बार सर्वाधिक बोनस मिलेगा : हरिओम

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के अध्यक्ष हरिओम ने सोमवार को कहा कि वार्षिक वित्तीय परिणाम व कैश कलेक्शन को देखते हुए इस बार सर्वाधिक बोनस मिलेगा, ऐसी मनोस्थिति के साथ इस भीषण गर्मी में इस्पात श्रमवीरों ने उत्पादन की गति को बनाये रखा है. प्रबंधन को तैयारी करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel