बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत गुरुवार को बोकारो स्टील सिटी व संयंत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गयी. बीएसएल के मेन गेट स्थित सहभागिता उद्यान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा ने पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया. मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) डीके सक्सेना के साथ वरीय अधिशासी व कर्मी मौजूद थे.
लगाये गये पौधे
पर्यावरण संरक्षण व सस्टेनेबिलिटी विभाग के तत्वाधान में सहभागिता उद्यान में पर्यावरण के प्रति जागरूकता ड्राइव के अंतर्गत 51 पौधे लगाये गये. प्लांट के अंदर सीआरएम-III एवं सिंटर प्लांट में भी पौधरोपण किया गया. उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल से अब तक बोकारो व आस-पास के इलाकों में बीएसएल की ओर से पचास लाख से अधिक पौधे लगाये गये हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान बीएसएल की ओर से कुल 110173 पौधे लगाये गये. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान दो लाख पौधे और लगाने की योजना है. जूट का बैग वितरित कर जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है