बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 प्लेट ग्रुप बीएन सिंह ट्रॉफी में ग्रुप ए के दो लीग मैच खेले गये. चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गये पहले मैच में बोकारो की टीम ने चतरा की टीम को आठ विकेट से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चतरा की टीम ने 27.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रनों का स्कोर बनाया. शुभम मिश्रा ने 21 व सौरव श्रवण गिरी ने 18 रन बनाये. अस्तित्व भारद्वाज ने चार रन देकर चार व तन्मय कुमार ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. उत्तम कुमार सिंह को दो व रोहित कुमार शर्मा को एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो की टीम ने जीत के लिए जरूरी 99 रन 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने 42, अविनाश कुमार मेहता ने नाबाद 25 व तन्मय कुमार ने नाबाद 24 रन बनाए. मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए बोकारो के अस्तित्व भारद्वाज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ पप्पू कुमार सिंह ने सौंपा.रामगढ़ की टीम ने गिरिडीह को हराया
वही, सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में रामगढ़ की टीम ने गिरिडीह की टीम को पांच विकेट से परजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर बनाया. मो शोएब अंसारी ने 54 व शिवम कुमार ने 34 रन बनाये. रामगढ़ की ओर से संयम शर्मा ने 31 रन देकर तीन व देवेश गोयल ने 48 रन देकर दो विकेट लिए. जवाबी पारी खेलते हुए रामगढ़ की टीम ने जीत के लिए जरूरी 192 रन 5 विकेट खोकर बना लिए. संयम शर्मा ने 54, सचिन कुमार ने नाबाद 49 व शुभम ने 38 रन बनायें. गिरिडीह की ओर से रंजन कुमार ने 40 रन दे कर दो विकेट लिए. ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए रामगढ़ के संयम शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच टीआरडीओ सोनू कुमार सिंह व बोकारो जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

