11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो एयरपोर्ट : बीएसएल-बीपीएसससीएल की दो चिमनी पर चमकी फ्लैश लाइट

Bokaro News : उड़ान की दिशा में बोकारो ने बढ़ाया कदम, तीसरी चिमनी पर अगस्त के अंत में लगायी जायेगी लाइट.

बोकारो, बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान की दिशा में आने वाली अड़चनें अब एक-एक कर दूर होने लगी हैं. हाल के दिनों में जिला प्रशासन के गंभीर प्रयास का असर दिखने लगा है. एयरपोर्ट से उड़ान की दिशा में बाधा बन रही बीएसएल-एचएससीएल की चिमनी अब रास्ता दिखाने लगी है. प्लांट की दो चिमनी में फ्लैश लाइट लगा दी गयी है. वहीं तीसरी चिमनी में अगस्त के अंत तक लाइट लगा दी जायेगी. बताते चलें कि प्लांट की चिमनी पर फ्लैश लाइट नहीं होने के कारण रोशनी कम होने की स्थिति में चिमनी के नहीं दिखने का खतरा रहता. फ्लाइट को लैंड व टेकऑफ करने में परेशानी का सामना करना पड़ता. विभिन्न बैठक में इस मसले को उठाया गया था, जिसे बीएसएल-बीपीएससीएल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए काम किया. जानकारी हो कि जिला प्रशासन बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की दिशा में गंभीर है. हर 15 दिन में कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है. वन विभाग को सतनपुर पहाड़ी की चोटी पर वाच टावर का निर्माण कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, बीएसएल प्रबंधन को सुरक्षा मानकों के अनुरूप 10 वाच टावरों के निर्माण के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर शीघ्र निर्णय लेने को कहा गया है. आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण बनाने के लिए अगस्त माह में विशेष अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाने का निर्देश भी मिला है.

डीएमएफटी फंड से खरीदे जायेंगे चार स्ट्रेचर वाले एंबुलेंस

आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए डीएमएफटी फंड से फोर स्ट्रेचर वाले दो एंबुलेंस क्रय करने की स्वीकृति दी गयी है. इतना ही नहीं सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद को जिला के सभी एंबुलेंस में डबल स्ट्रेचर की सुविधा वाला बनाने को भी कहा गया है. इसके अलावा प्रदूषण क्लीयरेंस, बीसीएएस सिक्योरिटी क्लीयरेंस, एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं अग्निशमन के लिए स्थायी रूप से मानव बल की उपलब्धता, 02 एसीएफटी वाहन की तैनाती, एयरपोर्ट समीप मीट दुकान को स्थानांतरित करने पर विभागीय पहल की जा रही है. इस दिशा में पिछले दिनों सतनपुर के पहाड़ी पर उच्च तीव्रता वाले फ्लैस लाइट का अधिष्ठापन को लेकर कोटेशन भी मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel