बोकारो, बोकारो विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है. बुधवार को पिंड्राजोरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सनातन सिंह व बालीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष पीयूष आचार्या कांग्रेस में शामिल हो गये. वहीं बालीडीह मंडल के महामंत्री दारा सिंह झामुमो में शामिल हो गये.
विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडल में सांगठनिक बदलाव किया था. बालीडीह मंडल के अध्यक्ष पीयूष आचार्या की जगह अविनाश सिंह को बनाया गया. माराफारी मंडल में बैद्यनाथ प्रसाद की जगह धनंजय चौबे को अध्यक्ष बनाया गया. चास उत्तरी मंडल में पन्नालाल कांदू की जगह अमर स्वर्णकार, चास दक्षिणी में जयप्रकाश तापड़िया की जगह विक्की राय व पिंड्राजोरा मंडल में सनातन सिंह की जगह हरिपद गोप को मंडल अध्यक्ष बनाया गया. चुनाव में पांच मंडल में से तीन मंडल (बालीडीह, माराफारी व चास उत्तरी) दूसरे स्थान पर रही थी. वहीं एक पिंड्राजोरा मंडल में पार्टी तीसरे स्थान पर रही. जबकि चास दक्षिणी में लोकसभा चुनाव के मुकाबले लीड में 13 हजार की कमी आयी.दी गयी जिम्मेदारी, पर हो गया मोहभंग
पार्टी जानकार बताते हैं कि चुनाव के दौरान ना तो इनलोगों को समुचित इस्तेमाल किया गया और ना ही चुनाव बाद ही कुछ खास खबर ली गयी. पिछले सप्ताह मंडल संगठन पर्व सहयाेगी नियुक्ति संबंध में सनातन सिंह को पिंड्राजोरा मंडल का व पीयूष आचार्या को बालीडीह मंडल का सह चुनाव अधिकारी बनाया गया था. लेकिन, तब तक दोनों नेताओं का मोहभंग भाजपा की कार्यशैली से हो चुकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

