पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार-कसमार पथ पर खत्री टोला स्थित रुकाम मोड़ के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने जांच के बाद लखींद्र रजवार (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार (17वर्ष) व अजय मुंडा (23वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. तीनों युवक खत्री टोला के निकट रजवार टोला के निवासी बताये जाते हैं. मृतक युवक के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को रांची स्थित मेडिका में भर्ती के लिए लाइनअप किया. अस्पताल के निदेशक से बात कर इलाज की व्यवस्था करवाई. डॉ लंबोदर महतो ने मृतक युवक के आश्रित को हिट एंड रन के तहत मुआवजा दिलाने की बात भी कही.
चंदनकियारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
चंदनकियारी, चंदनकियारी निवासी शंभू दे के पुत्र नाडू गोपाल दे (27 वर्ष) का शव बुधवार की दोपहर को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक चेन्नई में रहकर मजदूरी करता था, कुछ दिन पहले ही घर आया था. घर आने के बाद काफी अवसाद में रहता था. सुबह नाश्ता करने के बाद घर से निकला था. ग्रामीणों ने लटकते शव को देख परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने घटना सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है