बोकारो, चास नगर निगम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने विभिन्न ईदगाह मैदान और मस्जिद में नमाज अदा कर समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे सहित अमन-चैन की दुआ मांगी. एक- दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. चास अंसारी मोहल्ला स्थित ईदगाह मैदान में उत्साह का माहौल था. बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसके कारण मेला जैसा माहौल था. परंपरा के अनुसार लोगों ने घरों में कुर्बानी दी. चास के जामा मस्जिद, नूरी मस्जिद सहित भर्रा , सोलागीडीह , पीनरगढ़िया के मस्जिदों और ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे चास में जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किये गये थे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के पुपुनकी, कुम्हरी, बेलूट, सियालगजरा, डुमरजोड़ सहित अन्य गांवों में भी बकरीद मनायी गयी.
चंदनकियारी : मिठाई खिलाकर जाहिर की खुशी
चंदनकियारी के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ बकरीद मनायी गयी. भोजूडीह जामा मस्जिद, चंदनकियारी, बरमसिया व अमलाबाद के मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन व शांति की दुआ मांगी गयी. लोगों ने एक-दूसरे के साथ गले मिल व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन सर्तक था. पुलिस दल बल के साथ सड़कों पर गश्त लगाती रही.
जैनामोड़ : मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज के लिए उमड़े अकीदतमंद
जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़, तुपकाडीह, बहादुरपुर समेत आसपास के क्षेत्र में बकरीद हर्षोल्लास से मनायी गयी. सभी मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ी. नमाज के बाद लोगों ने एक- दूसरे को मुबारकबाद दी. कुर्बानी की रस्म निभाई. वहीं तुपकाडीह मस्जिद व ईदगाहों में उपायुक्त अजयनाथ झा पहुंचे ओर लोगों से विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान हर चौक- चौराहे और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही.
पिंड्राजोरा : धूमधाम व शांतिपूर्ण माहौल में मना पर्व
पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जाला, घटियाली, ओलगोडा, नारायणपुर, चाकुलिया, सोनाबाद, केलियाडाबर, संतालडीह, मोहनडीह आदि जगहों पर बकरीद धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से मनायी गयी. संथालडीह स्थित ईदगाह में क्षेत्र के कई जगह के लाग पहुंचे. नमाज अदाकार एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन सहित थाना अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शांति व्यवस्था को लेकर सभी जगह तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है