कसमार, कसमार प्रखंड के लाहरटांड़ (मंजूरा) स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय मंजूरा प्रीमियम लीग (एमपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन- 1) का समापन रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ. मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में पश्चिम बंगाल के बकोद क्रिकेट क्लब ने कसमार क्रिकेट क्लब को आठ रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बकोद क्रिकेट क्लब ने निर्धारित आठ ओवर में 84 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कसमार क्रिकेट क्लब की टीम 75 रन ही बना सकी. इससे पहले टूर्नामेंट में झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. सेमीफाइनल में बकोद क्रिकेट क्लब ने शुभम इलेवन, मंजूरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि कसमार क्रिकेट क्लब ने नायक क्लब, मंजूरा को पराजित कर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी शिशुपाल महतो ने किया था. फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए बकोद के अशोक महतो को ‘मैन ऑफ द मैच’ और परशुराम को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रकाश कुमार प्रजापति ने विजेता और उपविजेता टीमों सहित श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया. डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है और खेल भावना का विकास होता है. उन्होंने आयोजन समिति को सफल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी. मैच में अंपायर की भूमिका गोपाल और सेराज ने निभायी. मौके पर संजय कुमार महतो, प्रकाश कुमार प्रजापति, आयोजन समिति के आबिद हुसैन, राहुल नायक, रहमत आलम, शुभम प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

