बोकारो. भगवान राम आदर्श है. श्रीराम के जीवन को आत्मसात करना ही सच्ची आराधना है. राम और सीता का जीवन कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है. युवाओं को समाज में धर्म, राष्ट्र की रक्षा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. ये बातें विश्व हिंदू परिषद के संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने सोमवार को बोकारो में कही. वह विश्व हिंदू परिषद बोकारो की ओर से राष्ट्र किस ओर विषयक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. आयोजन बिरसा आश्रम-नया मोड़ में हुआ. यहां विहिप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में जुटे. श्री परांडे ने हिंदू समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और सामाजिक समरसता पर जोर दिया.
झारखंड के कई जिलों में हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है
श्री परांडे ने कहा कि अब सभी राज्य सरकारों को मंदिरों के नियंत्रण, प्रबंधन और दैनंदिनी कार्यों से स्वयं को अविलंब अलग कर लेना चाहिए, क्योंकि उनका यह कार्य हिंदू समाज के प्रति भेदभाव पूर्ण है. देश की स्वाधीनता के उपरांत मंदिरों को हिंदू समाज को सौंप देना चाहिए था. उन्होंने झारखंड का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकुड़, सिमडेगा, संताल जैसे झारखंड के कई जिलों में हिंदुओं की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है, जिसका मुख्य कारण धर्मांतरण है. धर्मान्तरित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. कहा कि पूरे भारतवर्ष में बांग्लादेश व म्यांमार के घुसपैठिये बंगाल के रास्ते झारखंड-बिहार में अपना पांव पसार रहे हैं. सरकार इसे सख्ती के साथ पाबंदी लगाने का कार्य करे.
समाज के बीच संतों का प्रवास होना चाहिए : वीरेंद्र विमल
क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि समाज के बीच संतों का प्रवास होना चाहिए, जिससे समाज में समरसता आयेगी और धर्मांतरण भी रुकेगा. विहिप बोकारो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का परिचय करवाते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.आयोजन राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर की ओर से किया गया. मंच संचालन जिला मंत्री संजीव कुमार ने किया. प्रांतीय विशेष संपर्क टोली सदस्य संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
ये थे मौजूद, मौके पर क्षेत्रीय मंत्री झारखंड बिहार आनंद, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत दुर्गा वाहिनी संयोजिका अनुराधा, विभाग मंत्री राजेश दुबे, विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल, विभाग सह संयोजक अजीत पांडे, नगर के संघचालक रंजीत बरनवाल, कार्याध्यक्ष हरे राम पोद्दार, बनवारी बटवाल, जिला उपाध्यक्ष कुणाल रंजन, उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, मातृशक्ति प्रमुख आशा देवी, संयोजक राकेश मोदक, अमन सिंह, सितेश कुमार, प्रशांत त्रिवेदी, अनिल, राजेश, राहुल मोदी, टिंकू महतो, दिवेश कुमार, रवि मिश्रा, गोलू जोशी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

