तलगड़िया, चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत पडुवा में शनिवार को अग्निवीर शहीद अर्जुन महतो के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. पूर्व मंत्री सह विधायक उमाकांत रजक ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. विधायक श्री रजक ने कहा कि शहीद अर्जुन महतो ने देश, समाज और अपने कर्तव्य के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह सदियों तक याद रखा जायेगा. उनके शौर्य, उनके समर्पण और उनके तप को हमारा राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा. ऐसे वीर सपूतों की वजह से ही देश सुरक्षित और मजबूत है. विधायक ने कहा कि शहीदों के सम्मान में आयोजित ऐसे कार्यक्रम ना केवल भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी यह संदेश देते हैं कि मातृभूमि के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता. उमाकांत रजक ने आश्वासन दिया कि शहीद परिवार के सम्मान और हितों की रक्षा हमेशा प्राथमिकता पर रहेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक एकता, सद्भाव और विकास के मार्ग पर चलकर हम सब मिलकर शहीदों के सपनों का झारखंड और भारत बनाएं. श्रद्धांजलि देने वालों में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, अशोक दशौंधी, रामपद दास, शक्ति महतो, सुभाष महतो, काजल दास, गौतम महतो, विकास सिंह, सुरेश सिंह, संजीत रजवार, सुरेश महतो, राजन रजवार, देवीलाल महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

