7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जैनामोड़ से डुमरी तक बनेगा एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे

Bokaro News : रांची से साहिबगंज के बीच मिसिंग सड़कें सिक्स व फोरलेन होंगी, राज्य के खनन, औद्याेगिक और पर्यटन विकास के लिए परिवहन क्षेत्र में सहयोग करेगा केंद्र, जैनामोड़-फुसरो सड़क के लिए 157 करोड़ की डीपीआर तैयार.

बोकारो, रांची-साहिबगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-320) के हिस्से के रूप में जैनामोड़-डुमरी सड़क को कंट्रोल एक्सप्रेस-वे में बदला जायेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने झारखंड के रांची से साहिबगंज के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग की मिसिंग सड़कों को फोरलेन एवं सिक्सलेन बनाने में पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है. इसके तहत जैनामोड़, डुमरी और फुसरो तथा देवघर से मिर्खाबाद के बीच मिसिंग इलाकों के बीच फोरलेन एवं सिक्स लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में इस पर आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया. इसमें उन्होंने राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिक चक तक गंगा नदी पर पुल निर्माण के प्रस्ताव पर विचार कर डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया.

केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के खनन, औद्योगिक और पर्यटन के विकास एवं सुलभ यातायात की परियोजनाओं से संबंधित प्रस्ताव देने को भी कहा. बैठक में मंत्री ने झारखंड में चल रही एनएचआइ, एनच एवं राज्य सरकार के तहत क्रियान्वित एवं स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने पथ निर्माण से संबंधित फॉरेस्ट क्लियरेंस एवं भूमि अधिग्रहण के मामले पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने शेष लंबित भूमि अधिग्रहण एवं एनओसी के मामलों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में मंत्री द्वारा झारखंड एवं सीमावर्ती राज्यों में खनन एवं औद्योगिक गतिशीलता के लिए प्रस्ताव बनाकर पीएम गति शक्ति पोर्टल पर डालने का निर्देश दिया.

विभागीय सचिव को निर्देश- पोर्टल पर अपलोड करें प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री ने झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तुत इन प्रस्तावों को न केवल राज्य, बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत व्यावहारिक और महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने राज्य के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को निर्देश दिया कि वे इन सभी प्रस्तावों को तुरंत पीएम गति-शक्ति पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि मंत्रालय द्वारा इनके स्वीकृति की दिशा में कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा राज्य के खनन और औद्योगिक क्षेत्र को एकीकृत बनाने के लिए कलस्टर बनाया गया गया है. जिसमें झारखंड ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर, ईस्टर्न कॉरिडोर, नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर एवं सेंट्रल कॉरिडोर बनाया गया है. इससे झारखंड से सीमावर्ती सभी खनन एवं औद्योगिक क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ सके. इस पर भी आगे काम होना है. बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी, मंत्रालय के दोनों राज्य मंत्री, सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर, एनएचआइ के चेयरमैन संतोष यादव, राज्य सरकार की ओर से पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के अलावा निबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार निदेशक ए डोडे, पीसीसीएफ एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस बीच, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने बताया कि जैनामोड़-डुमरी सड़क फोरलेन बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने दिया है. इसके तहत जैनामोड़ से खुटरी, भंडारीदह, अलारगो, नावाडीह होते हुए डुमरी तक सड़क बननी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel