बोकारो, बोकारो जिले के अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2023 – 24 व 2024-25 के प्रथम, द्वतीय, तृतीय व चतुर्थ किस्त का भुगतान किया. डीसी श्रीमती जाधव ने योजना के लाभुकों से अपील की कि वह योजना के किस्त (राशि) को अन्यत्र खर्च नहीं करेंगे. अपने आवास का निर्माण शुरू करें व अपूर्ण आवासों को पूरा करने की दिशा में काम करें.
डीसी ने कहा कि वह अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें. किसी बिचौलिया के चक्कर में नहीं आएं. अगर कहीं कोई दिक्कत-परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से संपर्क करें. अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 227 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त का 2,03,10,000 रुपये की राशि भेजी गयी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 के 1599 लाभुकों के बीच प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त 7,31,60,000 राशि भेजी गयी.त्रुटि निराकरण के लिए परिशोधन पोर्टल से आमजन करें आवेदन
बोकारो, ऑनलाइन रिकाॅर्ड में जमीन का किस्म शिकमी करने पर चास के लोगों में रोष से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर बोकारो डीसी विजया जाधव ने संज्ञान लिया है. गुरुवार को आमजनों से अपील की कि जमीन के खाते से संबंधित यदि ऑनलाइन किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो उसके निराकरण के लिए परिशोधन पोर्टल से आवेदन करें. आमजन काॅमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे, अंचल कार्यालय से परिशोधन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. ताकि, आवेदन की जांच कर त्रुटि का निराकरण ससमय किया जा सकें. इस बाबत अपर समाहर्ता व चास अंचलाधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है.जिला अनुकंपा समिति की बैठक में छह मामलों की हुई सुनवाई
बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. छह मामलों पर सुनवाई की गयी. उपायुक्त व समिति के अन्य सदस्यों ने क्रम वार सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने आवेदक द्वारा किये गये आवेदन, अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, आवासीय, चरित्र प्रमाण पत्र एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी उनकी एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पद की जानकारी ली. उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 10 मामलों पर सुनवाई की. जिला अनुकंपा समिति के समक्ष जिला शिक्षा विभाग का तीन, जिला सामान्य शाखा का एक, बोकारो वन प्रमंडल का एक, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय का एक मामला प्रस्तुत किया गया. इसी क्रम में सभी आहर्ता पूर्ण करने और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन कर चार मामलों पर सुनवाई करते हुए आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की. उपायुक्त ने इस बाबत स्थापना उप समाहर्ता को जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चार मामलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो से संबंधित ब्यूटी भट्टाचार्य, चांदमनी सोरेन व मीना कुमारी का तीन मामला और प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा से संबंधित राजेश कुमार मुर्मू एक मामला शामिल था. बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, स्थापना उप समाहर्ता प्रेमचंद सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा शालिनी खालखो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है