बोकारो, हरला थाना क्षेत्र के बीएसएल आवासीय कॉलोनी सेक्टर नौ में आवंटित आवास से कब्जा खाली कराने के विवाद में शनिवार को हिंसक झड़प हुई. आरोपियों ने सेक्टर नौ-डी/1315 निवासी वरुण कुमार के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप टीम के साथ पहुंचे. श्री कच्छप के निर्देश पर हरला पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से अचेतावस्था में उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. वरुण का इलाज चल रहा है. जख्मी ने हरला पुलिस को लिखित शिकायत की है. वरुण के अनुसार उसके मित्र अनल राज गौतम को पांच दिन के लिए बीएसएल से सेक्टर नौ-डी/1547 आवंटित हुआ था. जब उक्त आवास पर वरुण पहुंचा, तो किसी और का कब्जा था. कब्जा हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद वरुण अपने घर चला गया. कुछ देर के बाद आरोपी अन्य सहयोगियों के साथ उसके घर पहुंच गये. उसे घर से बाहर बुलाकर गाली गलौज करने लगे. जब वरुण ने गाली गलौज करने से रोका, तो आरोपियों ने उसके सिर पर हमला कर दिया. सिर में तीन टांका लगा है. आरोपी मौके से फरार हो गये. पूरी घटनाक्रम पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसे सबूत के तौर पर वरुण के परिजनों ने हरला पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

