27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 12वीं जैक बोर्ड कला संकाय : टॉप टेन में 12 विद्यार्थी, लड़कियों का रहा दबदबा

Bokaro News : गोमिया प्लस टू उच्च विद्यालय का सागर बना बोकारो जिले का टॉपर, डीवीसी प्लस टू उवि चंद्रपुरा की अफरीन दूसरे स्थान पर.

बोकारो, झारखंड 12 वीं बोर्ड कला संकाय का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया. बोकारो जिला टॉप टेन में 12 विद्यार्थी शामिल रहे. टॉप टेन में हालांकि पहले पायदान पर लड़का काबिज हुआ, लेकिन टॉप टेन में लड़कियों का दबदबा रहा. टॉप टेन में नौ लड़कियां व तीन लड़के शामिल रहे. 449 अंक के साथ गोमिया प्लस टू गोमिया का सागर बोकारो जिला टॉपर बना.

चास की मुस्कान व कसमार की रिया संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

445 अंक के साथ डीवीसी प्लस टू उवि चंद्रपुरा की अफरीन सकेंड जिला टॉपर बनी. 444 अंक के साथ वीकेएम इंटर कॉलेज चास की मुस्कान व एसएस प्लस टू उवि कसमार की रिया संयुक्त रूप से थर्ड स्थान पर रही. लड़कों में सागर कुमार प्रजापति, प्रमोद कपरदार व महेद्र रजवार शामिल रहे. जबकि लड़कियों में अफरीन परवीन, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, राखी कुमारी, रश्मि कुमारी, पलक मुखर्जी, सबा रानी, रानी कुमारी व तुलसी रानी शामिल हुई.

आइएएस बनना चाहती है मुस्कान कर्मकार

माराफारी क्षेत्र स्थित बांसगोड़ा की रहने वाली मुस्कान कर्मकार ने 12वीं आर्ट्स में 88.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला की थर्ड टॉपर बनी हैं. उसने कहा कि अब उसे एक अच्छा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करनी है और उसके बाद जेपीएससी क्रेक करना हैं, उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस अधिकारी बनना है. मुस्कान ने 12वीं की पढ़ाई वीके मजदूर इंटर कॉलेज से की. इस दौरान वह एक घंटा ट्यूशन के बाद घर पर पांच से छह घंटे नियमित पढ़ाई करती थी. मुस्कान ने कहा कि स्कूल में शिक्षक 100 प्रतिशत देते हैं, स्टूडेंट को लेना आना चाहिए. मुस्कान को पेंटिंग में काफी रुचि है. पिता मनोज कर्मकार बीएसएल ठेकाकर्मी है और मां रीता देवी गृहिणी. मुस्कान अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कॉलेज के शिक्षक को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel