10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में 2023 से शुरू हुआ नक्सलियों का तांडव, एक झलक में देखिये नक्सली गतिविधियां

Bokaro Encounter : ललपनिया के लुगू पहाड़ी के तलहटी में हुई इस मुठभेड़ ने बोकारो पुलिस को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है. यह मुठभेड़ बोकारो पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. बोकारो पुलिस सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड के इनामी नक्सली विवेक साहित आठ नक्सलियों को ढेर किया.

Bokaro Encounter | बोकारो, रंजीत कुमार : वर्ष 2011 के बाद आज 21 अप्रैल 2025 को पुलिस की नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़ हुई. ललपनिया के लुगू पहाड़ी के तलहटी में हुई इस मुठभेड़ ने बोकारो पुलिस को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है. यह मुठभेड़ बोकारो पुलिस के लिए सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. बोकारो पुलिस सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली विवेक साहित 8 नक्सलियों को ढेर किया है. नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े ऑपेरशन की चर्चा पुलिस मुख्यालय तक हो रही है.

बोकारो के कई गांवो में नक्सली गतिविधियां हुई कम

बोकारो का गोमिया प्रखंड कभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र था. हालांकि अब उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र की सूची से सरकार ने गोमिया को बाहर कर दिया है. झुमरा के लगातार विकास के कारण झुमरा की तलहटी में बसे अमन, बलथरवा, सुअरकटवा, गुमनजारा सहित अन्य गांवों में नक्सली गतिविधियां कम हो गयी है. बोकारो में पीएलएफआइ द्वारा अभी तक कोई घटना नहीं हुई है, न ही पीएलएफआइ ने कोई उपस्थिति दर्ज करायी है. लगभग पांच साल पहले बेरमो में असामाजिक तत्वों ने पीएलएफआइ के नाम पर परचा चिपकाया था. हालांकि जांच में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

2023 से शुरू हुई नक्सली गतिविधियां

वर्ष 2023 में 18 अप्रैल को गोमिया प्रखंड के टीकाहारा केरी में लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी को फूंक डाला था. इसके बाद वे फरार हो गये. 11 से 15 फरवरी के बीच इनामी नक्सलियों का दस्ता क्षेत्र से गुजरा तो पुलिस बल से मुठभेड़ हुई. हालांकि पुलिस के गिरफ्त में कोई भी नक्सली नहीं आया. इसके बाद 7 अगस्त को अचानक बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. लुगू पहाड़ पर एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन और एक अन्य इनामी नक्सली के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. हालांकि भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया था.

एक झलक में देखिये नक्सली गतिविधियां

08 अप्रैल 2023 – जेसीबी और 4 ट्रैक्टर फूंका

बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के केरी (टीकाहारा) में उग्रवादियों ने देर रात करीब 11 बजे रामलोचन साव उर्फ लीला साव के घर के सामने खड़ी एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर फूंक डाला. जेसीबी पूरी तरह जल गयी. ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर भी जला दिया गया. महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची. लीला साव अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. राइफलधारी को अपने आवास के पास देखकर उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी. मामले में पता चला कि केरी के समीप अइयर गांव के निकट 22 करोड़ की लागत से पानी टंकी निर्माण के साथ पेयजलापूर्ति पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. इस कार्य में लीला साव शामिल था. नक्सलियों ने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया था.

11 फरवरी 2024 – पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़

गोमिया प्रखंड चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ करीब 8 घंटे तक चली थी. सीआरपीएफ 26वीं बटालियन, कोबरा, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस की टीम ने लगातार नक्सलियों पर गोलीबारी की. 250 राउंड से अधिक गोलियां चली. तत्कालीन एसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में लगातार सर्च अभियान चला.

13 फरवरी 2024 – पुलिस नक्सली मुठभेड़

अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ और दनरा के बीच गिंदौनिया जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई. भारी बारिश के बावजूद करीब दो घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. झुमरा पहाड़ के तलहटी में मुठभेड़ हुई है. कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम ने जंगल में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तत्कालीन बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने को जंगल में माओवादी दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली थी. गिंदौनिया जंगल में माओवादी जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा उर्फ रघुनाथ मांझी का दस्ता मूवमेंट कर रहा है. इस दस्ते में 12 से 14 कैडर थे.

14 फरवरी 2024 – घिर गया था बिरसेन का दस्ता

बोकारो जिला के झूमरा व जीनगा के बीच हलवे-कमलचुंबा के पास विरसेन उर्फ चंचल का दस्ता घिर गया था. सुबह 10 बजे से बरही कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, झारखंड जगुवार व स्थानीय पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी थी. नक्सली व सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग चली. दस्ते में 15 से 20 की संख्या में नक्सली शामिल थे. नक्सली वीरसेन उर्फ चंचल 25 लाख का इनामी नक्सली होने के कारण पुलिस ने घेराबंदी बढ़ा दी. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के हाथ 5.56 एमएम इनसास लाइव राउंड 1, इम्पेटी कैश ऑफ 5.56 एमएम इनसास 3 नोज, 7.62 एमएम एसएलआर 4 नोज, गन पाउडर दो बोटल, बारमर प्लेट 1 नोज, लैपटाप के साथ चार्ज 1, पेन ड्राइव 16 जीवी, फोन नबर लिस्ट के अलावा मेडिकल किट्स लगा. लेकिन बिरसेन उर्फ चंचल गिरफ्तार नहीं हो सके.

15 फरवरी 2024 – पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़

दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही नक्सली व सुरक्षा बलों के बीच झूमरा व जिनगा के जंगल में फायरिंग होती रही. कोबरा-सीआरपीएफ-झारखंड जगुआर व स्थानीय पुलिस के जवानों ने लगातार गोलियां चलायी. सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया. एक भी नक्सली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

07 अगस्त 2024 – नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान

बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था. लुगू पहाड़ पर शीर्ष नक्सली जमा थे. लुगू पहाड़ पर एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक, 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन व एक अन्य इनामी नक्सली के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप समेत अन्य पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. पुलिस को रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें, नक्सली वर्दी, पोस्टर, पत्रिका सहित अन्य सामान मिला था.

02 सितंबर 2024 – पीएलएफआइ ने रोड रोलर व डोजर जलाया

पीएलएफआइ उग्रवादियों ने जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोंड के कोचागोडा के समीप सड़क निर्माण कार्य (भारत माला प्रोजेक्ट) में लगे एनजी कंपनी के एक डोजर व एक रोलर में रविवार की देर रात को आग लगाकर जला दिया. घटना जरीडीह थाना से महज डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर घटी. स्थल पर पीएलएफआइ के केंद्रीय संगठन यादव जी के नाम का एक परचा चिपकाया गया था. मामला पांच करोड़ की लेवी से जुड़ा है. कंपनी के प्रोजेक्ट हैड अभिमन्यु सिंह राठौर को पीएलएफआइ ने 23 अगस्त को धमकी देकर लेवी मांगी थी. जब लेवी नहीं दी गयी तो घटना को अंजाम दिया गया.

22 जनवरी 2025 – पेंक नारायणपुर में दो नक्सली ढेर

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना के उपरघाट के बंशी व जरवा के जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ व भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच 22 जनवरी 2025 के बीच मुठभेड़ हुआ था. इस ऑपरेशन का नेतृत्व बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी कर रहे थे. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में दो नक्सली (शांति देवी – एरिया कमांडर व मनोज टुडू – सदस्य) को पुलिस टीम ने मार गिराया. मुठभेड़ स्थल से एके-47 सहित कई हथियार व सामान बरामद किया गया था.

21 अप्रैल 2025 – ललपनिया के लुगू पहाडी की तलहटी

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के ललपनिया (चोरगांवां में सोसो टोला के निकट) लुगू पहाड़ी की तलहटी में सोमवार की सुबह 5:30 बजे से पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली झारखंड भाकपा (माओवादी) विवेक उर्फ प्रयाग मांझी (केंद्रीय कमेटी सदस्य) सहित आठ नक्सलियों की मौत हो गयी. इस मुठभेड़ का नेतृत्व एसपी मनोज स्वर्गियारी कर रहें थे.

इसे भी पढ़ें

Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12

गुमला में नक्सलियों का सफाया, अब पलायन भूल जैविक खेती कर आत्मनिर्भर बन रही महिलाएं

बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel