11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो डीसी ने शुरू की रात्रि चौपाल

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के तिलैया से डीसी अजय नाथ झा ने शनिवार को रात्रि चौपाल की शुरुआत की़

ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के तिलैया से डीसी अजय नाथ झा ने शनिवार को रात्रि चौपाल की शुरुआत की़ इससे पहले संताली समाज के लोगों ने रीति-रिवाज और ढोल मांदर के साथ उनका स्वागत किया. सखुआ के पत्तों से बनी टोपी पहनायी. डीसी और मुखिया नमोती देवी ने रात्रि चौपाल का उद्घाटन किया. डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लोगों पहुंचाना एवं प्रशासन को और जवाबदेह बनाना रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य है. लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. डीसी ने कहा कि रात्रि चौपाल की शुरुआत ललपनिया पंचायत से करने का कारण यहां स्थित आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण पवित्र व सांस्कृतिक स्थान लुगु बुरू घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ का होना है. डीसी ने कहा कि रात्रि चौपाल में जो फरियादी अपने बातें रख रहे हैं, उसका निष्पादन एक सप्ताह में होगा.

डीसी ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्य व योजनाओं का लाभ लेने को लेकर लोग बिचौलिया के चक्कर में नहीं आये, अधिकारी व कर्मी से सीधे बात करें. अगर कोई समस्या हो तो सीधा मुझसे संपर्क करें. पूरे जिले में लोगों की आजीविका के दिशा में क्या बेहतर कार्य हो सकता है, इस पर मंथन किया जा रहा है. इस क्षेत्र में मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती आदि का बहुत स्कोप है, इस पर काम किया जायेगा.

मौके पर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने प्रखंड क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

अनिल हांसदा ने कहा कि ललपनिया में कई अस्पताल भवनों का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा है. इनका शिलान्यास पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया था. कई लोगों ने पानी की समस्या रखी तो डीसी ने बीडीओ व सीओ को 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा. बबुली सोरेन ने टीटीपीएस से संबंधित विस्थापितों की जमीन का रसीद नहीं काटे जाने का मामला उठाया. सूरज नायक ने सिंचाई सुविधा बहाल करने की मांग रखी. सुगन साव ने कहा कि विकास के मामले में ललपनिया में काफी पिछड़ा है. अईयर में पार्क बनाने की मांग की गयी.

कार्यक्रम में एसी मुमताज अंसारी, एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ, डीओ, डीएसओ, डीटीओ वंदना शेजवलकर, चास के डीसीएलआर, पेटरवार के बीडीओ संतोष महतो, गोमिया सीओ आफताब आलम, पूर्व मुखिया बबली सोरेन, कोदवाटांड़ मुखिया बबलू हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

पूजा आयोजन समिति के साथ की बैठक

डीसी ने श्यामली स्थित गेस्ट हाउस में लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ पूजा आयोजन समिति के साथ बैठक की. पूजा के आयोजन में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में पूजा के लिए एक कमेटी गठित करने की बात कही. इस पर समिति ने सहमति जतायी. डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों के साथ बाबा लुगु के मंदिर में पूजा भी की.

विकास कार्यों का लिया जायजा

डीसी ने लुगुबुरू में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया. निर्माणाधीन स्टेज, पार्किंग, चिल्ड्रेन पार्क आदि का जायजा लिया. भवन निगम के कार्यपालक अभियंता के प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखते हुए निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. अक्टूबर माह तक लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा. पत्थर में ओखली के पौराणिक धरोहर को संरक्षित करने का निर्देश दिया.

एसडीएम, बीडीओ और सीओ को प्रशस्ति पत्र दिया

पिछले दिनों झुमरा पहाड़ क्षेत्र में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करने को लेकर कार्यक्रम में डीसी ने बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुवा, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ आफताब आलम को प्रशस्ति दिया और बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel