सीएस डॉ प्रसाद ने कहा : झारखंड स्थापना दिवस पर 11 से 29 नवंबर तक सभी जगहों पर रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. निर्धारित तिथि के अनुसार ब्लड बैंक में रक्तदान किया जायेगा. सभी सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा. साथ ही उसी दिन रक्तदान शिविर भी लगेगा. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मैथिली ठाकुर व सदर उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह से समन्वय स्थापित करेंगे. सभी प्रबंधक व प्रभारी तैयारी शुरू कर दें. मौके पर आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलीना टुड्डू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन आदि मौजूद थे.
आयोजन स्थल रक्तदान दिवस संबंधित ब्लड बैंक
सदर अस्पताल बोकारो 12 व 27 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोअनुमंडलीय अस्पताल बेरमो 13 व 28 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोअनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट 14 नवंबर रेडक्रॉस सोसाईटी बोकारोसीएचसी चंदनकियारी 17 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोसीएचसी जरीडीह 18 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोसीएससी नावाडीह 19 नवंबर रेडक्रॉस सोसाईटी बोकारोसीएचसी पेटरवार 20 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोसीएचसी गोमिया 21 नंवबर रेडक्रॉस सोसाईटी बोकारोसीएचसी कसमार 22 नवंबर रेडक्रॉस सोसाईटी बोकारोसीएचसी चास 24 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोसीएचसी बेरमो 25 नवंबर रेडक्रॉस सोसाईटी बोकारोअनुमडलीय अस्पताल चास 26 नवंबर सदर अस्पताल बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

